प्रीति जिंटा की वो 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में, रिलीज होते ही बाकी सितारों को कर दिया था फेल, कमाई और IMDb रेटिंग...दोनों है तगड़ी

Preity Zinta Blockbuster Films: आज हम आपको बॉलीवुड की उस हसीना के बारे में बताएंगे जो डिंपल गर्ल के नाम से फेमस हैं. जी हां, ये कोई और नहीं बल्कि प्रीति जिंटा है. 31 जनवरी को प्रीति जिंटा अपना 50वां बर्थडे मनाएंगी.

शिप्रा सक्सेना Jan 30, 2025, 20:24 PM IST
1/6

प्रीति जिंटा हिट फिल्में

Preity Zinta Most Earning MoviesPreity Zinta Most Earning Movies

चलिए इस मौके पर हम आपको प्रीति कि उन 5 फिल्मों के बारे में बताते हैं जिसने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की.

2/6

वीर जारा

Veer-Zaara Preity Zinta Most Earning MovieVeer-Zaara Preity Zinta Most Earning Movie

प्रीति जिंटा और शाहरुख खान की फिल्म 'वीर जारा' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए थे. इस फिल्म में वीर और जारा की इतनी बेहतरीन लव स्टोरी दिखाई गई थी कि इस 3 घंटा 12 मिनट की फिल्म के लोग आज ही दीवाने हैं. ऊपर से इसमें रानी मुखर्जी का वकील का रोल तो लोगों को खूब पसंद आया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबितक 23 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 107 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं इसे आईएमडीबी पर रेटिंग 7.8 मिली. ये फिल्म 2004 में आई थी.

3/6

कोई मिल गया

2003 में आई ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की हाईएस्ट अर्निंग फिल्म 'कोई मिल गया' है. साइंस फिक्शन पर बेस्ड इस फिल्म का जादू तो बच्चे हो या फिर बड़े सभी को आज तक याद है. फिल्म की कहानी से लेकर ऋतिक रोशन की एक्टिंग के लोग कायल हो गए थे. ये एक ऐसी फिल्म है जिसमें पहली बार एलियन को बॉलीवुड फिल्म में उतारा गया था. 2 घंटा 51 मिनट की इस फिल्म का बजट करीबन 35 करोड़ था. जबक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 82.326 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसकी आईएमडीबी पर रेटिंग 7.1 थी.

4/6

कल हो ना हो

शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की जोड़ी को स्क्रीन पर 'कल हो ना हो' फिल्म में काफी पसंद किया गया. ये एक लव ट्राएंगल फिल्म थी. जिसमें इन दोनों के अलावा सैफ अली खान भी थे. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म की कहानी में शाहरुख खान की आखिर में मौत हो जाती है. इस फिल्म का बजट करीबन 30 करोड़ था और कमाई 86,08,75,000 की थी. IMDb रेटिंग 7.9  मिली.

5/6

कभी अलविदा ना कहना

मल्टी स्टारर फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. इस फिल्म में प्रीति जिंटा, रानी मुखर्जी, शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन ने थे. फिल्म एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड फिल्म थी. 3 घंटे 13 मिनट की फिल्म ने लोगों को खूब एंटरटेन किया था. 2006 में आई इस फिल्म की रेटिंग 6.1 है. इसका बजट 45 करोड़ था और वर्ल्डवाइड 111.20 करोड़ का कलेक्शन किया था.

 

6/6

सलाम नमस्ते

रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'सलाम नमस्ते' भी आज के यंग यूथ पर बेस्ड फिल्म है. फिल्म में सैफ अली खान और प्रीति जिंटा लीड रोल में थे. फिल्म लिव-इन रिलेशनशिप पर बेस्ड थी. 2 घंटे 38 मिनट की इस फिल्म ने भी छप्पर फाड़ कमाई की थी. फिल्म का बजट 10 करोड़ था और इसने वर्ल्डवाइड 35.11  करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि आईएमडीबी पर रेटिंग 6.2 मिली थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link