किसी की टूटी नाक.. कभी फिरकी ने फोड़ी आंख, घातक इंजरी से खत्म हुआ इन 5 दिग्गजों का करियर
Biggest Injury in Cricket: इंजरी को किसी भी खेल का हिस्सा कहें तो गलत नहीं होगा. क्रिकेट जैसे खेल में भी इंजरी से बचाने के लिए खिलाड़ियों का खास ध्यान रखा जाता है. लेकिन कई बार किस्मत के आगे सुरक्षा के लिए लगी चीजें भी फीकी पड़ जाती हैं. क्रिकेट जगत में ऐसे 5 दिग्गज खिलाड़ी देखने को मिले हैं जिनका करियर सिर्फ घातक इंजरी के चलते खत्म हो गया.
फिल ह्यूज
फिल ह्यूज, ये वो नामी प्लेयर है जिसे कभी ऑस्ट्रेलिया का भविष्य कहा जा रहा था. छोटे से करियर में ही इस बल्लेबाज अपनी दहशत वर्ल्ड क्रिकेट में फैला दी थी. लेकिन एक घरेलू मैच में तेज गेंदबाज सीन एबॉट की एक बाउंसर खूनी साबित हुई. वह उनके सिर में लगी और ह्यूज मैदान पर गिर गए. तीन दिन कोमा में रहने के बाद बर्थडे के 3 दिन पहले ही ह्यूज की दर्दनाक मौत हो गई.
मार्क बाउचर
साउथ अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर मार्क बाउचर का करियर भी एक घातक इंजरी के चलते खत्म हो गया. साल 2012 में बाउचर 1000 शिकार करने का रिकॉर्ड बनाने से महज 2 कदम दूर थे. इंग्लैंड के खिलाफ यह मुकाम हासिल करने के लिए उनके पास गोल्डन चांस था, लेकिन प्रैक्टिस के दौरान इमरान ताहिर की गुगली उनकी आंख के लिए काल साबित हुई. गुगली पहले गिल्ली पर लगी और गिल्ली उनकी आंख में, जिसके बाद उन्हें संन्यास का ऐलान ही करना पड़ गया.
जोनाथन ट्रॉट
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट मॉडर्न क्रिकेट के एक उभरते सितारे थे. लेकिन उस दौर में घातक गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने उन्हें मानसिक तौर पर हिलाकर रख दिया. जॉनसन की घातक बॉलिंग के चलते उन्हें एशेज सीरीज बीच में ही छोड़नी पड़ गई थी. उन्होंने वापसी की लेकिन पुराने टच में नजर नहीं आए. 2015 में उन्होंने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया.
नाथन ब्रैकन
लंबे बालों की वजह से सुर्खियों में आने वाले ऑस्ट्रेलिया के नाथन ब्रैकन भी इस लिस्ट में शामिल हैं. 2009 में उनके घुटने में इंजरी हुई और इलाज शुरू हुआ. लेकिन डॉक्टर्स के गलत इलाज के चलते उनका करियर दांव पर लगा. ऑस्ट्रेलिया ने फिजूल में अपने एक शानदार गेंदबाज को खो दिया.
क्रेग कीसवेटर
साल 2010 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल, मुकाबले के हीरो साबित हुए थे इंग्लैंड के क्रेग कीसवेटर. जिनका खेल देखने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट का भविष्य सेफ नजर आता था. लेकिन काउंटी क्रिकेट में एक गेंद उनके हेलमेट से होती हुई सीधे मुंह पर जा लगी. बॉल इतनी घातक थी कि उनकी नाक ही टूट गई. खतरनाक चोट के चलते उन्होंने 5 साल बाद ही करियर को विराम दे दिया.