नया साल आने से पहले घटाएं पांच किलो वजन, इन 5 एक्सरसाइज से ट्रांसफॉर्म करें अपनी बॉडी
नया साल करीब है और अगर आप न्यू ईयर पार्टी में फिट और अट्रेक्टिव दिखने की ख्वाहिश रखते हैं, तो अब वक्त है अपनी फिटनेस जर्नी शुरू करने का. महंगे जिम में जाने या स्ट्रिक्ट डाइट प्लान फॉलो करने की जरूरत नहीं है, बस थोड़ी सी मेहनत और सही दिशा में एक्सरसाइज करने से आप अपनी बॉडी को ट्रांसफॉर्म कर सकते हैं. आज हम आपको 5 असरदार एक्सरसाइज के बारे में बताएंगे, जो आपकी बॉडी को ट्रांसफॉर्म करने में मदद करेंगे. ये एक्सरसाइज न सिर्फ आपका वजन घटाने में मदद करेंगी, बल्कि आपके मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करेंगी. रोजाना सिर्फ कुछ मिनट निकालकर आप नया साल आने से पहले 5 किलो वजन घटा सकते हैं. तो देर किस बात की? शुरू करें और खुद को फिट और शानदार बनाएं.
स्क्वाट्स
स्क्वाट्स लोवर बॉडी को मजबूत बनाने के लिए एक बेहतरीन एक्सरसाइज है. यह ग्लूट्स, जांघ और पिंडलियों को टोन करता है. रोजाना 20-25 स्क्वाट्स करने से कैलोरी बर्न होती है और मांसपेशियां मजबूत होती हैं.
पुश-अप्स
पुश-अप्स आपकी छाती, कंधों और हाथों को टोन करने के लिए बेहतरीन हैं. इसे करने से न केवल आपके शरीर का ऊपरी हिस्सा मजबूत होता है बल्कि कैलोरी भी तेजी से बर्न होती है. रोजाना 15-20 पुश-अप्स शुरू करें और धीरे-धीरे संख्या बढ़ाएं.
प्लैंक
प्लैंक आपकी कोर स्ट्रेंथ बढ़ाने के लिए सबसे असरदार एक्सरसाइज है. इसे करने से पेट की चर्बी कम होती है और शरीर में स्थिरता आती है. हर दिन कम से कम 30 सेकंड से शुरू करें और समय बढ़ाते जाएं.
कार्डियो एक्सरसाइज
कार्डियो जैसे दौड़ना, तेज चलना, रस्सी कूदना या साइकलिंग तेजी से कैलोरी बर्न करने में मदद करती है. इसे रोजाना 30 मिनट करें और आप जल्द ही फर्क महसूस करेंगे.
बर्पीज
बर्पीज पूरे शरीर के लिए एक कम्प्लीट वर्कआउट है. यह तेजी से वजन घटाने और मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करने में मदद करता है. रोजाना 10-15 बर्पीज़ शुरू करें और धीरे-धीरे बढ़ाएं.