अजीम प्रेमजी से लेकर इरफान रज्जाक तक... ये हैं बेंगलुरु के खजाने के असली बॉस!

पिछले कुछ सालों में देश में अरबपतियों की संख्या काफी वृद्धि हुई है. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट के मुताबिक, वर्तमान में देश में कुल 334 अरबपति हैं. आज हम आपको बेंगलुरु के पांच सबसे अमीर बिजनेसमैन के बारे में बताएंगे.

सुदीप कुमार Sun, 20 Oct 2024-5:48 pm,
1/6

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 के अनुसार,भारत में पिछले एक साल के दौरान हर पांच दिन में एक अरबपति की वृद्धि हुई है. भारत में सबसे ज्यादा मुंबई में अरबपति रहते हैं. लेकिन बेंगुलुरु में भी कुछ बिजनेस टायकून रहते हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि उनकी संपत्ति कितनी है और उनका बिजनेस क्या है. साथ ही वो कहां रहते हैं. 

 

2/6

अजीम प्रेमजी

1.9 लाख करोड़ की संपत्ति के साथ अजीम प्रेमजी बेंगलुरु के सबसे अमीर शख्स हैं. वहीं, अन्य अरबपतियों की लिस्ट में इरफान रजक, नितिन कामथ, एस गोपालकृष्णन और इंफोसिस के नारायण मूर्ति शामिल हैं.

 

3/6

इरफ़ान रज्जाक

रियल एस्टेट बिजनेस के टायकून  इरफान रज्जाक की संपत्ति में 178 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. रिलय एस्टेट बिजनेस की लिस्ट में रज्जाक 51वें स्थान पर हैं. बेंगलुरु के रज्जाक के पास कुल 43,600 करोड़ की संपत्ति है. वह देश के सबसे प्रतिष्ठित रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक प्रेस्टीज ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं.

 

4/6

नितिन कामथ

फाइनेंशियल सर्विसेज Zerodha के सीईओ नितिन कामथ 41,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में 57वें स्थान पर हैं. जेरोधा देश की सबसे बड़ी डिस्‍काउंट ब्रोकिंग कंपनी है. कर्नाटक के शिमोगा में जन्में नितिन ने कंप्‍यूटर साइंस में BE की डिग्री ली है.

 

5/6

एस गोपालकृष्णन

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में 62वें स्थान पर एस गोपालकृष्णन भी बेंगलुरु से हैं. वो इंफोसिस के सह-संस्थापकों में से एक हैं. उन्होंने 2007 से 2011 तक कंपनी के सीईओ और प्रबंध निदेशक और 2011 से 2014 तक उपाध्यक्ष के रूप में काम किया है. उनकी कुल संपत्ति 38,500 करोड़ रुपये आंकी गई है.

 

6/6

एन. नारायण मूर्ति

इंफोसिस के ही एक अन्य सह-संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति 36,600 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में 69वें स्थान पर हैं. मूर्ति 1981 से 2002 तक यानी लगभग 21 वर्षों तक इंफोसिस के सीईओ रहे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link