Nagaur News: चिकित्सा मंत्री का बड़ा बयान, बोले- विधानसभा चुनाव से पहले खींवसर का परिसीमन होगा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2528743

Nagaur News: चिकित्सा मंत्री का बड़ा बयान, बोले- विधानसभा चुनाव से पहले खींवसर का परिसीमन होगा

Nagaur News: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने सात में से पांच सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया है. वहीं राजस्थान की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली खींवसर विधानसभा सीट पर इस बार भाजपा ने अपना परचम लहराया है.

Nagaur News: चिकित्सा मंत्री का बड़ा बयान, बोले-  विधानसभा चुनाव से पहले खींवसर का परिसीमन होगा
Nagaur News: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने सात में से पांच सीटों पर अपना कब्जा जमा लिया है. वहीं राजस्थान की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली खींवसर विधानसभा सीट पर इस बार भाजपा ने अपना परचम लहराया है. भाजपा ने यहां राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी प्रत्याशी कनिका बेनीवाल जो हनुमान बेनीवाल की पत्नी हैं उन्हें 13901 मतों के भारी अंतर से चुनाव हराकर जीत हासिल की है.
 
पिछले विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा जो हनुमान बेनीवाल से 2059 मतों से चुनाव हार गये थे. वहीं उपचुनाव में फिर से भाजपा ने उन पर दांव खेला है और उस बार उन्होंने इस सीट पर जीत हासिल की है. 2008 से लगातार खींवसर सीट पर हनुमान बेनीवाल का कब्जा बना हुआ था, लेकिन अब इस सीट पर भाजपा ने कब्जा जमा लिया है. वहीं भाजपा की इस जीत के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने भी अपने समर्थकों को साथ खींवसर आवास पर खुशी जाहिर की और खींवसर की जनता का आभार व्यक्त किया.
 
इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले खींवसर का परिसीमन होगा और खींवसर में अब भाजपा का राज कायम रहेगा. वहीं इशारों ही इशारों में चिकित्सा मंत्री ने अपने बेटे धनंजय सिंह खींवसर की और भी इशारा करते हुए कहा कि खींवसर में धनंजय सिंह ने खींवसर में बिना स्वार्थ के लगातार जनाता की सेवा कर रहे है. युवाओं में इनकी पकड़ बहुत मजबूत है.
 
आज खींवसर का युवा धनंजय सिंह के साथ है. अब हम सब मिलकर खींवसर में नया आयाम स्थापित करेंगे. विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे. सरकार ने भी मुझे कहा था खींवसर सीट को हर हाल में जीतना है. यहां जीत होगी तो आपकी होगी और हार होगी तो आपकी होगी. यहां कि जनता ने मेरी मूंछों व सर के बालों के साथ मेरे मंत्री पद की भी इज्जत राख दी. वहीं चिकित्सा मंत्री ने कहा कि अब आज जश्न मनाओ और कल नये सूर्योदय के साथ हम सब सरकार के राज का मजा लेंगे, जिस प्रकार रसगुल्ले को निचोड़कर रस निकालते हैं उसी तरह से हमें अब रस निकालना है.

Trending news