Heart Attack आने से पहले शरीर में दिखाई देने लगते हैं ये 5 लक्षण, बिल्कुल न करें इग्नोर
आजकल लोगों को कम एज में भी काफी बड़ी-बड़ी बीमारियं हो रही है. हार्ट अटैक एक जानलेवा बीमारी है जो काफी लोगों को है और वो इसका सामना भी करते हैं. इन जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए हमेशा हेल्दी चीजों को ही खाना चाहिए. हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में काफी सारे लक्षण दिखाई देते हैं, जो काफी लोग इग्नोर कर देते हैं.
पैरों में सूजन
हार्ट अटैक आने से पहले शरीर काफी लक्षणों को दिखाता है कुछ लोग तो इन चीजों को इग्नोर कर देते हैं, जिस वजह से बीमारी और ज्यादा बढ़ जाती है. रोजाना आपके पैरों में सूजन आना इसका ये संकेत हो सकता है.
सांस से जुड़े लक्षण
हार्ट अटैक के मरीजों में कई लक्षण आपको देखने को मिल जाते हैं. सांस से जुड़े लक्षण भी आपको पहले से ही देखने को मिल सकते हैं. सांस लेने में दिक्कत होना ये सभी समस्या नजर आने लगती है.
बार-बार चक्कर आना
आपको बार-बार चक्कर आता है तो आपको समझ लेना चाहिए कि कुछ ना कुछ बीमारी का खतरा है. हार्ट अटैक से कुछ मिनट या महीनों पहले आपको ये समस्या होती रहती है.
कान से जुड़ी समस्या
हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षणों में आपको कान से जुड़ी समस्या होने लगती है. कानों में आपको काफी भारीपन नजर आने लगता है, जिसको आपको कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.
दिल की धड़कन में बदलाव
हार्ट अटैक अलग-अलग तरह के हो सकते हैं, लेकिन आने से पहले ही शरीर को कई संकेत दे देता है. आपके दिल की धड़कन में अगर आपको कुछ समय से बदलाव नजर आ रहा है तो आपको सावधान हो जाना चाहिए.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.