CM की बहू बनते ही बर्बाद हुई 70s की इस एक्ट्रेस की किस्मत, पति ने गलती से मारी खुद को गोली, 11 महीने बाद हुईं विधवा, परिवार ने सुनाए खूब ताने

Who is This Actress: बॉलीवुड में कई हसीनाएं ऐसी हैं जो अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. लेकिन एक वक्त उनकी जिंदगी में ऐसा आया कि टॉप एक्ट्रेस बनने के बाद शादी कर घर बसा लिया और फिर बॉलीवुड से किनारा कर लिया. आज हम आपको 60s की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिन्होंने शादी के बाद घर तो बसाया, लेकिन उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई. चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं.

शिप्रा सक्सेना Oct 14, 2024, 16:32 PM IST
1/5

कौन हैं ये हसीना?

ये एक्ट्रेस कोई और नहीं लीना चंद्रावरकर हैं. इन्होंने 60 से 70 के दशक में बॉलीवुड में राज किया. उस वक्त के सभी टॉप क्लास एक्टर की हीरोइन भी रहीं. जिसमें राजेश खन्ना, धर्मेंद्र, जितेंद्र, संजीव कुमार, विनोद खन्ना, दिलीप कुमार, राज कुमार और सुनील दत्त का नाम शामिल हैं. इन्होंने कोंकणी मराठी फैमिली में जन्म लिया था. सुनील दत्त की फिल्म 'मन का मीत' से इन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म 1968 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म हिट हुई और ये रातोंरात स्टार बन गईं.

2/5

70s की टॉप मोस्ट एक्ट्रेस

अपने बेहतरीन अभिनय की वजह से लीना देखते ही देखते 70s की टॉप मोस्ट हीरोइन बन गईं. 'सास भी कभी बहू थी', 'जवाब', 'हमजोली', 'महबूब की मेहंदी', 'मैं सुंदर हूं', 'जाने अनजाने', 'प्रीतम', 'रखवाला', 'दिल का राजा' और 'हनीमून' जैसी कई फिल्मों में काम किया. इसके बाद साल 1984 में इन्होंने सिद्धार्थ बांदोडकर से शादी कर ली. जिस वक्त लीना ने शादी की थी उनकी उम्र 24 साल थी. सिद्धार्थ राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते थे.

3/5

पहले पति ने गलती से मार ली खुद को गोली

लीना के ससुर और उनके पति के पिता दयानंद बांदोड़कर गोवा के पहले मुख्यमंत्री थे. शादी के बाद लीना ने फिल्मों से किनारा कर लिया. इनकी आखिरी मूवी राजेश खन्ना के साथ 'ममता की छाओं में' थी. जो साल 1989 में रिलीज हुई थी. सब कुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. शादी के 11वें दिन उनके पति बंदूक साफ कर रहे थे और गलती से गोली चल गई और वो घायल हो गए. 

4/5

25 की उम्र में हुईं विधवा

इस घटना के बाद लीना के पति का इलाज 11 महीने तक चला. लेकिन वो बच नहीं पाए और एक्ट्रेस 25 की उम्र में विधवा हो गईं. उस वक्त कई लोगों ने लीना को उनके पति की मौत का जिम्मेदार बताया. खबरों की मानें तो परिवार वालों ने भी ये यही ताने मारे. 

 

5/5

20 साल बड़े अशोक कुमार की बनीं चौथी बीवी

इसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्मों में कमबैक किया और अशोक कुमार को दिल दे बैठीं. अशोक कुमार लीना से उम्र में 20 साल बड़े थे. लेकिन उम्र की दीवार को तोड़कर लीना ने अशोक कुमार से शादी कर उनकी चौथी बीवी बन गईं. अशोक कुमार और लीना का एक बेटा है जिसका नाम सुमीत कुमार है. 1987 में किशोर कुमार की मौत हो गई और वो 37 की उम्र में फिर से विधवा हो गईं. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link