अभी तक नहीं देखी ‘नाना’ की ये 7 बेहतरीन ब्लॉकबस्टर फिल्में, तो नए साल में जरूर देख डालिए; आज तक नहीं हुईं पुरानी

Nana Patekar Best Movies Ever: हिंदी सिनेमा के कई दिग्गज और शानदार कलाकारों में नाना पाटेकर का नाम भी शामिल है. जिन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 46 साल पहले 1978 में फिल्म `गमन` से की थी. नाना ने अपने करियर में 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिनमें उनकी हिट से लेकर सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल है. इतना ही नहीं, कुछ फिल्मों के लिए उनको बेस्ट एक्टर से लेकर बेस्ट विलेन तक का अवॉर्ड मिला है. आज उनके 76वें बर्थडे पर हम आपको उनकी कुछ ऐसी ही शानदार 7 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको जरूर देखनी चाहिए.

वंदना सैनी Jan 01, 2025, 09:57 AM IST
1/7

अग्नि साक्षी (1996)

इस फिल्म में नाना पाटेकर ने विश्वनाथ का किरदार निभाया है. ये फिल्म एक महिला के संघर्ष की कहानी है जो अपने हिंसक पति से बचने की कोशिश करती है. फिल्म में मनीषा कोइराला और जैकी श्रॉफ नजर आ रहे हैं. नाना पाटेकर को इस फिल्म के लिए बेस्ट को-एक्टर का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था.

2/7

अपहरण (2005)

इस फिल्म में नाना पाटेकर ने विधायक तबरेज आलम का किरदार निभाया है. ये फिल्म अपहरण और राजनीति के गठजोड़ पर आधारित है. नाना पाटेकर को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर में सर्वश्रेष्ठ खलनायक पुरस्कार मिला था. साथ ही उनके जबरदस्त अभिनय ने फैंस का दिल जीत लिया था. 

3/7

क्रांतिवीर (1994)

ये एक देशभक्ति पर आधारित फिल्म है, जिसमें नाना पाटेकर ने प्रताप नारायण तिलक का किरदार निभाया है. इस फिल्म की कहानी सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर आधारित है. नाना पाटेकर को इस फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था. 

4/7

राजनीति (2010)

ये एक राजनीतिक थ्रिलर फिल्म है जिसमें नाना पाटेकर ने ब्रज गोपाल का किरदार निभाया है. फिल्म में अजय देवगन, रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. फिल्म भारतीय राजनीति और महाभारत के पात्रों से प्रेरित है. फिल्म में नाना के किरदार ने हर किसी का ध्यान खींचा था. 

5/7

शक्तिः द पावर (2002)

इस फिल्म में नाना पाटेकर ने नरसिम्हा का किरदार निभाया है. फिल्म में करिश्मा कपूर, संजय कपूर और शाहरुख खान मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास चल नहीं पाई थी, लेकिन नाना पाटेकर के अभिनय की इस फिल्म में काफी तारीफ हुई थी. 

6/7

तिरंगा (1993)

ये भी एक देशभक्ति पर आधारित फिल्म है जिसमें नाना पाटेकर ने इंस्पेक्टर शिवाजीराव वाघले का किरदार निभाया है. फिल्म में उनके साथ राजकुमार, हरीश कुमार और ममता कुलकर्णी भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आई थीं. फिल्म की कहानी एक आतंकवादी प्रलयनाथ गैंडास्वामी के खिलाफ लड़ाई के ईद-गिर्द घूमती है. 

7/7

वेलकम (2007)

ये एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें नाना पाटेकर ने उदय शेट्टी का किरदार निभाया है. इस फिल्म में उनके किरदार और डायलॉग्स ने फैंस को खूब हंसाया और गुदगुदाया था. फिल्म में अक्षय कुमार, अनिल कपूर, और कैटरीना कैफ जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. नाना पाटेकर की सीरियस कॉमेडी को दर्शकों ने खूब सराहा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link