परवीन बॉबी ने क्यों छोड़ा था कबीर बेदी का साथ? सालों बाद उठा राज से पर्दा; एक्टर बोले- `उन्हें डर था कि मैं उन्हें मजबूर कर दूंगा..`

Kabir Bedi Reveals Why Parveen Babi Left Him: हिंदी सिनेमा से लेकर विदेशी सिनेमा तक अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले कबीर बेदी और परवीन बाबी का रिश्ता जग जाहिर है. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया. परवीन बॉबी और कबीर बेदी का अफेयर 1970 के दशक में खूब चर्चा में रहा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने एक दूसरे को करीब 3-4 साल तक डेट किया. लेकिन, उनका रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाया और बाद में दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए. अब सालों बाल कबीर बेदी ने इस राज से पर्दा उठाया और बताया कि क्यों परवीन ने उनको छोड़ा था?

वंदना सैनी Nov 16, 2024, 08:49 AM IST
1/5

बॉलीवुड में लव अफेयर्स

हिंदी सिनेमा में दो स्टार्स के बीच लव अफेयर के चर्चा आम बात है. जो सदियों से चले आ रहे हैं. ऐसे कई कपल हैं, जिन्होंने अपने प्यार को आगे बढ़ाते हुए शादी कर ली थी तो कुछ कपल ऐसे भी हैं, जिनका प्यार अधूरा रह गया और कुछ ऐसे भी हैं, जो वक्त के साथ एक दूसरे अलग हो गए. उन्हीं जोड़ियों में से एक जोड़ी थी कबीर बेदी और परवीन बाबी की. दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया था. दोनों की पहली मुलाकात 1970 के दशक की शुरुआत में हुई थी. उस समय कबीर की पहली शादी टूट चुकी थी. 

2/5

कबीर की टूट चुकी थी पहली शादी

हिंदी सिनेमा से लेकर विदेशी सिनेमा तक अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले कबीर बेदी ने 1969 में अपनी पहली शादी प्रोतिमा बेदी से की थी, लेकिन ये शादी 1977 में टूट गई. इसके बाद उनकी लाइफ में परवीन बॉबी की एंट्री हुई और दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. हालांकि, दोनों का रिश्ता 1980 के दशक की शुरुआत में खत्म हो गया. हाल ही में, अपने एक इंटरव्यू के दौरान कबीर ने बताया कि परवीन उनके साथ इटली गई थीं, जब वे टेलीविजन सीरीज 'सैंडोकन' के चलते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय हो रही थीं. 

3/5

क्यों एक दूसरे से अलग हुए थे कबीर और परवीन?

हालांकि, लंदन में रहते हुए कबीर ने देखा कि परवीन की सेहत बिगड़ रही थी. उन्होंने बताया, 'मैं देख सकता था कि उनकी हालत ठीक नहीं थी और मैंने उन्हें इलाज कराने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. मुझे समझ में आ गया था कि अगर उन्होंने इलाज नहीं करवाया, तो उसकी हालत और खराब हो सकती है. इसी वजह से हम अलग हो गए'. कबीर ने साफ किया कि आमतौर पर जो समझा जाता है वो गलत है. असल में, परवीन ने ही रिश्ता खत्म किया था. कबीर ने कहा, 'उन्होंने मुझे इसलिए छोड़ा क्योंकि उन्हें डर था कि मैं उसे इलाज के लिए कहूंगा'. 

4/5

परवीन बॉबी ने खत्म किया था कबीर से रिश्ता

कबीर ने आगे बताया, 'पागल दिमाग हर चीज से डरता है. उन्हें लगा कि अगर डॉक्टर को कुछ पता चला, तो वो दूसरों को बताएगा और उनका करियर खत्म हो जाएगा'. कबीर ने ये भी बताया, 'परवीन ने मुझे छोड़ दिया, मैंने उन्हें नहीं छोड़ा'. कबीर ने उन अफवाहें को भी खारिज किया जिनमें ये कहा गया था कि उनके ब्रेकअप ने परवीन के मेंटल हेल्थ को और बिगाड़ दिया. उन्होंने कहा, 'मीडिया ने मुझे दोषी ठहराया, ये कहकर कि मैंने परवीन को ठुकरा दिया और यही वजह थी कि उनकी मेंटल हेल्थ खराब हुई, लेकिन सच ये नहीं है'. 

5/5

परवीन बॉबी को थीं मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याएं

कबीर ने बताया, 'सच ये है कि परवीन को पहले से ही मेंटल हेल्थ से जुड़ी समस्याएं थीं'. कबीर ने परवीन की दुखद और दर्दनाक मौत के बारे में बताते हुए उस वक्त के दर्द को याद किया. उन्होंने 2005 में परवीन के अंतिम संस्कार की याद करते हुए कहा, 'जब उनका बहुत मुश्किल हालातों में निधन हुआ, तो मुझे गहरा दुख हुआ'. बता दें, परवीन बॉबी का नाम निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट से साथ भी जुड़ता रहता है. उनके अंतिम संस्कार में उनके पुराने साथी, जैसे महेश भट्ट, डैनी डेन्जोंगपा और कबीर भी शामिल हुए थे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link