Independence Day Makeup: आजादी के जश्न में दिखें सबसे अलग, ट्राई करें तिरंगा इंस्पायर्ड मेकअप

78 Independence Day: 15 अगस्त गुरुवार को भारत अपना 78 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. इस दिन हर कोई देशभक्ति के रंगों में रंगा नजर आता है. यदि आप भी कुछ आजादी के जश्न के मौके पर खास दिखना चाहते हैं तो यह मेकअप आइडियाज आपके लिए है-

शारदा सिंह Aug 14, 2024, 21:01 PM IST
1/6

तिरंगा आईशैडो

यह सबसे आसान और इफेक्टिव तरीका है. अपनी पलकों पर हरे, सफेद और केसरिया रंगों का इस्तेमाल करें. आप चाहें तो एक रंग को बेस के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं और दूसरे दो रंगों से हाइलाइट्स बना सकते हैं.

2/6

तिरंगा नेल आर्ट

अपने नाखूनों को भी तिरंगे में रंगें. हर नाखून पर एक रंग इस्तेमाल करें या एक ही नाखून पर तीनों रंगों का कॉम्बिनेशन बनाएं.

 

3/6

तिरंगा ब्लश और हाइलाइटर

अपने गालों पर केसरिया ब्लश लगाएं, सफेद हाइलाइटर से हाइलाइट करें और हरे रंग के ब्लश से कंटूरिंग करें.

4/6

तिरंगा आईलाइनर

अपनी आंखों की पलकों पर सफेद आईलाइनर लगाएं और उसके ऊपर केसरिया और हरे रंग के विंग्ड आईलाइनर बनाएं.

 

5/6

तिरंगा क्रीज़ कट क्रीज़

अपनी पलकों पर हरा क्रीज़ कट करें, उसके ऊपर सफेद शैडो लगाएं और आखिरी में केसरिया रंग का हाइलाइटर इस्तेमाल करें.

6/6

तिरंगा एक्सेसरीज

मेकअप के अलावा, तिरंगे रंगों वाली एक्सेसरीज जैसे हेयर बैंड, झुमके या नेकलेस की मदद से भी आप अपने लुक को पूरा कर सकते हैं.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link