BGT: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 8 प्लेयर्स के बीच छिड़ेगी `महाजंग`, रोमांच के ओवरडोज के लिए हो जाएं तैयार

Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों ने कमर कस ली है. फैंस इस सीरीज में महाजंग का लुत्फ उठाने के लिए तैयार हैं. लेकिन इस रोमांच का ओवरडोज तब देखने को मिलेगा जब दोनों टीमों के 8 दिग्गज खिलाड़ियों के बीच `महासंग्राम` होगा. आईए देखते हैं ऐसे कौन से 8 खिलाड़ी हैं जिनके बीच की टक्कर फैंस को रोमांचित कर देगी.

काव्य यादव Thu, 14 Nov 2024-5:36 pm,
1/5

विराट कोहली बनाम पैट कमिंस

नंबर-1 पर हैं विराट कोहली और पैट कमिंस, जिनके आमने-सामने आते ही सभी की धड़कनें तेज होंगी. इतिहास पलटकर देखें तो दोनों ही प्लेयर्स अक्सर एक-दूसरे पर हावी नजर आए हैं. दोनों दिग्गज टेस्ट में अभी तक 12 बार आमने-सामने नजर आए हैं. 

 

2/5

5 बार आउट हुए विराट

विराट ने 12 टेस्ट पारियों में कमिंस के खिलाफ 96 रन बनाए और 5 बार अपना विकेट गंवाया है. कमिंस के खिलाफ कोहली का औसत महज 19.20 का रहा है. इन दिनों कोहली टेस्ट में बुरे दौर से गुजर रहे हैं, देखना दिलचस्प होगा कि वे BGT में इस बार कमिंस का किस अंदाज में सामना करते हैं. 

 

3/5

यशस्वी जायसवाल बनाम मिचेल स्टार्क

भारत के विस्फोटक युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भी इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. जायसवाल ने टेस्ट में गजब दहशत फैला रखी है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार लंबे प्रारूप में खेलने उतरेंगे. जायसवाल और स्टार्क के बीच टक्कर देखते ही बनेगी. 

 

4/5

जसप्रीत बुमराह बनाम ट्रेविस हेड

ट्रेविस हेड, वो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जिसे भारत का 'दुश्मन' कहा जाता है. ये वही बल्लेबाज हैं जिन्होंने भारत से वनडे वर्ल्ड कप 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी छीन ली. लेकिन बुमराह के सामने हेड संघर्ष करते नजर आते हैं. टेस्ट में बुमराह के खिलाफ हेड के बल्ले से 126 गेंद में महज 50 रन निकले. दिग्गज गेंदबाज ने इस दौरान उन्हें 2 बार आउट किया है.

 

5/5

ऋषभ पंत बनाम नाथन लायन

इन दिनों ऋषभ पंत बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं. सड़क दुर्घटना की चोटों से उबरने के बाद भी पंत का कहर देखने को मिला. ऋषभ पंत की टक्कर ऑस्ट्रेलिआई स्पिनर नाथन लायन से देखने को मिलती है. 7 टेस्ट में दोनों दिग्गज आमने-सामने आए. लियोन की 347 गेंदो में पंत के बल्ले से 229 रन निकले हैं, जिसमें 7 छक्के और 19 चौके शामिल हैं. लेकिन पंत ने सबसे ज्यादा यानि 5 बार लियोन के सामने अपना विकेट गंवाया है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link