Aaj ka Rashifal: आज से कुंभ राशि में रहेंगे चंद्रमा, बनेगा धनिष्ठा नक्षत्र और व्याघात योग; पढ़ें मेष से मीन राशि तक का राशिफल

Today Horoscope 11 November 2024, Rashifal, Daily Horoscope: 11 नवंबर सोमवार के दिन चंद्रमा कुंभ राशि में रहेंगे, साथ ही धनिष्ठा नक्षत्र और व्याघात योग है. पंचक आज रहेंगे. कैसा बीतेगा आज का दिन जानने के लिए पंडित शशिशेखर त्रिपाठी से जानिए सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.

देविंदर कुमार Nov 11, 2024, 17:21 PM IST
1/12

मेष राशि

मेष राशि के लोग बॉस की नजरों में अच्छे बने रहने के लिए उनकी बातों को प्राथमिकता देंगे और उनके आदेशों को तत्काल पूरा करने का प्रयास करेंगे. व्यापारी वर्ग ज्ञान और अनुभव का प्रयोग करते हुए निर्णय लेने का प्रयास करें. युवा वर्ग को सामाजिक मान सम्मान की प्राप्ति होगी, घर में भी लोग आपके कार्यों की तारीफ करेंगे. भाई-बहनों के साथ पैसों को लेकर या संपत्ति को लेकर विवाद होने की आशंका है. थकान के कारण दिनचर्या में कुछ रुकावट आएगी इसलिए लगातार काम करने के बजाय आराम के साथ काम करें. बाकी सेहत को लेकर कोई चिंता परेशानी वाली बात नहीं है.

 

2/12

वृष राशि

इस राशि के लोगों को करियर में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे, जो आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में भी मदद करेंगे. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए व्यापारी वर्ग को छोटे निवेशों से बड़े लाभ मिलने की संभावना है. कपल्स एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करेंगे, एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने का भी प्रयास करेंगे. ऐसे दंपति जो संतान सुख की कामना कर रहे हैं, उन्हें खुशखबरी मिलने की संभावना है.  जिन लोगों को दमा या मिर्गी की शिकायत पहले से है, आज उनका स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है.

3/12

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लोग जब कार्य करने बैठे तो व्यक्तिगत समस्याओं को पीछे छोड़ दें क्योंकि निजी परेशानियां कार्य में रुकावट बन सकती है. व्यापारी वर्ग को धन के मामले में सचेत रहना है और कोशिश करनी है कि सुरक्षित जगह पर ही निवेश करें. युवा वर्ग अपने भूत पूर्व पार्टनर को याद करके भावुक होंगे, जिस कारण आप उनसे फिर से जुड़ने या बात करने का प्रयास भी कर सकते हैं. परिवार में महिला सदस्य के स्वास्थ्य खराब होने की आशंका है, इस ओर पहले से सचेत रहें. घर से बाहर जाने से पहले स्किन प्रोटक्शन जरूर लें क्योंकि धूप और धूल मिट्टी स्किन के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है.

4/12

कर्क राशि

इस राशि के लोग समय का सदुपयोग करते हुए ऑफिशियल कार्यों को जल्दी-जल्दी करने का प्रयास करेंगे. जो लोग शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करते हैं, उनके लिए समय अनुकूल है. यदि भूमि से जुड़े कार्यों की शुरुआत करने का विचार है, तो इसे स्थगित करें  क्योंकि कार्यों में रुकावट आने की आशंका है. अपेक्षा जनक परिणाम न मिलने से युवा वर्ग का आत्मविश्वास कुछ कमजोर पड़ सकता है लेकिन आपको हिम्मत रख कर आगे बढ़ना है और अपने प्रयास भी जारी रखने है. सेहत की बात करें तो एसिडिटी की समस्या के कारण परेशान हो सकते हैं, इसलिए अपना ध्यान रखें.

5/12

सिंह राशि

सिंह राशि के जिन लोगों पर कार्य को बांटने की जिम्मेदारी है, वह व्यवस्थित ढंग से और योग्यता अनुसार काम बांटने का कार्य करेंगे. थोक व्यापारी वर्ग के लिए दिन शुभ है, दो-तीन ग्राहक एक साथ आने की संभावना है, जो काफी बड़ी मात्रा में खरीदारी करने वाले हैं. युवा वर्ग को कला के माध्यम से आगे बढ़ने का मौका मिलेगा, इसलिए आपकी जिस भी क्षेत्र में रुचि है उसकी निरंतर प्रैक्टिस करते रहे. बड़े भाई के साथ संवाद करें, जिससे आप दोनों के बीच के संबंध मजबूत रहे. नींद पर्याप्त मात्रा में लेनी है क्योंकि अनिद्रा के कारण सिर दर्द और ऊर्जा का स्तर कम होने की आशंका है.

 

6/12

कन्या राशि

इस राशि के लोगों को अपनी योजनाओं को किसी के साथ भी साझा करने  से बचना है. कारोबार में उतार-चढ़ाव होना आम बात है इसे लेकर ज्यादा परेशान न हो और अपनी आगे की योजनाओं पर ध्यान दें. विद्यार्थी वर्ग  मानसिक स्थिति को मजबूत रखने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ मनोरंजन के कार्य भी करें, क्योंकि एक स्वस्थ मस्तिष्क ही सही ढंग से पढ़ाई कर सकेगा. फायरी प्लेनेट के एक्टिव होने के कारण दांपत्य जीवन का तालमेल बिगड़ने की आशंका है. खाने के बीच में थोड़ा गैप रखें क्योंकि लगातार कुछ न कुछ खाते रहने से भी जी मिचलाना और वोमिटिंग की समस्या होने की आशंका है.

 

7/12

तुला राशि

तुला राशि के सेल्स डिपार्टमेंट में काम करने वाले लोगों को पुराने संपर्कों के माध्यम से काम बनने  की संभावना है. बिजनेस पार्टनर के साथ मतभेद होने की आशंका है, यह समय कारोबार में ध्यान देने के लिए है इसलिए विवाद को टालने  का प्रयास करें. विद्यार्थी वर्ग नए अध्यायों की शुरुआत की बजाय पुराने पाठ का रिवीजन करें. यदि रिश्तेदारी में कोई कर्ज लिया है, तो उसे चुकाने का प्रयास करें क्योंकि पैसों के कारण संबंध पर आंच आने की आशंका है. साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें क्योंकि गंदगी के कारण इंफेक्शन होने की आशंका है.

8/12

वृश्चिक राशि

इस राशि की नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए दिन शुभ है, योग्यता अनुसार काम मिलने की संभावना है. व्यापारी वर्ग वाणी को सौम्य बनाने का प्रयास करें क्योंकि मीठी बोली अच्छा लाभ दिलाने के साथ रुके हुए कार्यों को भी बनाने में भी मदद करेगी. पार्टनर के साथ मतभेद होने की आशंका है, जिस कारण एक-दो दिन के लिए बातचीत भी बंद हो सकती है. घर के बड़े बुजुर्गों का सम्मान करें. महिला सदस्य की इच्छाओं का ध्यान रखें और उसे पूरा करने का प्रयास करें. जिन लोगों को माइग्रेन की समस्या है, वह आज दर्द से परेशान रहने वाले हैं.

9/12

धनु राशि

धनु राशि के लोग ऑफिशियल कार्यों को लेकर टालमटोल बिलकुल भी न करें , जो भी कार्य है उसे आज ही निपटाने का प्रयास करें. यदि किसी नए कार्य की शुरुआत करने जा रहे हैं, तो उससे जुड़े क्षेत्र की सभी जानकारी एकत्र करने के बाद ही काम की शुरुआत करें. युवा वर्ग का सारा ध्यान पर्सनालिटी को निखारने पर रहेगा, इस ओर वह कई सारे प्रयास करते हुए नजर आ सकते हैं. ऐसी महिलाएं जो घर की जिम्मेदारियों के साथ-साथ आजीविका के क्षेत्र में भी एक्टिव है, उनके लिए आज का दिन थोड़ा कठिन होने वाला है. सेहत में आंखों का ध्यान रखना है, नियमित रूप से आंखों से जुड़ी एक्सरसाइज करें और कोई अच्छा आई ड्रॉप भी प्रयोग करें.

 

10/12

मकर राशि

इस राशि के लोग मानसिक और शारीरिक सेहत को चुस्त दुरुस्त रखें क्योंकि आज कार्यों को पूरा करने के लिए आपको न केवल शारीरिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी काफी मेहनत करनी पड़ सकती है. कारोबार में आय और व्यय का  संतुलन बराबर बना रहेगा, जिस कारण आज आप निश्चिंत रहेंगे. दोस्तों के साथ आपके जो भी गिले शिकवे हैं वह दूर होंगे,  एक बार फिर से दोस्ती के नए रिश्ते की शुरुआत करेंगे. प्रेम रोमांस के लिए दिन अच्छा है, पार्टनर के साथ डेट पर जाने का प्लान कर सकते हैं. कैल्शियम युक्त आहार का सेवन करें क्योंकि हड्डियों के कमजोर होने से उनमें चोट लगने की आशंका ज्यादा है.

 

11/12

कुंभ राशि

कुंभ राशि के सरकारी कर्मचारियों को कार्यस्थल पर सचेत रहना है और लोगों से प्रेम व्यवहार बना कर रखना है क्योंकि ईर्ष्यालु लोग आपके खिलाफ षड्यंत्र रच सकते हैं. बिजनेस पार्टनर के सहयोग से कारोबार में अच्छा मुनाफा कमाने में सफल होंगे. विद्यार्थी वर्ग के लिए दिन शुभ है, परीक्षा में भी आपका प्रदर्शन अच्छा रहने वाला है. घर के छोटे सदस्यों की  संगत पर ध्यान दें क्योंकि लापरवाही के चलते उनके द्वारा कुछ गलत कदम उठाए जाने की आशंका है. गर्भवती महिलाओं को सेहत का ध्यान रखना है, बहुत लंबे समय तक भूखे रहने से बचना है. गर्भस्थ शिशु की सेहत को ध्यान में रखते हुए हल्का-फुल्का कुछ न कुछ खाते रहे.

 

12/12

मीन राशि

इस राशि के लोग एक्टिव होकर और मन लगाकर काम करें तभी आप समय पर काम पूरे कर सकेंगे. डील के उद्देश्य व्यापारी वर्ग को शहर से बाहर जाना पड़ सकता है, ऐसे में जरूरी कार्यों और जिम्मेदारियों को कर्मचारियों को समझ कर जाए. दोस्तों यारों के साथ बाहर जाने और साथ समय बिताने का मौका मिलेगा.  परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों  को सही ढंग से निभाने का प्रयास करें, ताकि घर के अन्य लोग भी अपना कार्य अच्छे तरीके से कर सकें. सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है, इस ओर सचेत रहें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link