Parvati Kalisindh Chambal: नदी जोड़ो परियोजना के तहत पीएम मोदी ने पार्वती-कालीसिंध-चंबल रिवर लिंकिंग प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दी है, जिसमें मध्य प्रदेश को बड़ा लाभ होगा.
Trending Photos
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जयपुर से पार्वती-कालीसिंध-चंबल रिवर लिकिंग प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दी है. इस योजना के तहत तीनों नदियों को जोड़ा जाना है, जिससे मध्य प्रदेश और राजस्थान को बड़ा फायदा होगा. खास बात यह है कि इस योजना में 72 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे, जिसकी 90 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार की तरफ से आएगी, जबकि 10 प्रतिशत पैसा राज्य सरकारों की तरफ से खर्च होगा. मध्य प्रदेश को भी इस योजना का बड़ा लाभ मिलेगा और प्रदेश में 21 बांध और बैराज का निर्माण किया जाएगा. पीएम मोदी ने इस योजना को लेकर दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों की तारीफ भी की है.
एमपी के मालवा-चंबल के होगा फायदा
'पार्वती-कालीसिंध-चंबल' नदी जोड़ो परियोजना का सबसे ज्यादा लाभ मध्य प्रदेश के मालवा और चंबल इलाके को होगा. इन्ही इलाकों में 21 बांध और बैराज का निर्माण किया जाएगा. खास बात यह है कि इस योजना से मध्य प्रदेश के 13 जिलों के 3217 गांवों को सीधा फायदा होगा, क्योंकि इन्ही के आसपास 17 बांध और 4 बैराज बनाए जाएंगे, जिससे 21 नई जल संरचनाएं बनेगी और किसानों को बड़ा फायदा होगा. मालवा और चंबल क्षेत्र की 6.13 लाख हेक्टेयर जमीन को पानी उपलब्ध हो जाएगा. जबकि मध्य प्रदेश की 40 लाख से ज्यादा की आबादी को पेयजल भी आसानी से मिलेगा. चंबल नदी का पानी आसानी से किसानों के खेतों तक पहुंच पाएगा.
ये भी पढ़ेंः ठंड से कांप रहा एमपी, आज इन शहरों में शीतलहर का अलर्ट! पचमढ़ी में 1.6 डिग्री
मध्य प्रदेश खर्च करेगा 35 हजार करोड़
पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना के तहत करीब राजस्थान सरकार का हिस्सा 37 हजार करोड़ होगा इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार का हिस्सा 35 हजार करोड़ का होगा. बाकि का जो भी हिस्सा बचेगा उसे केंद्र सरकार की तरफ से दिया जाएगा. पीएम मोदी ने कल सीएम मोहन यादव की तारीफ करते हुए कहा कि मप्र से हमारे बीच विशेष रूप से हमारे लाड़ले मुख्यमंत्री मोहन यादव हैं. वहीं सीएम ने पीएम मोदी को आधुनिक युग का भागीरथ बताया.
बता दें कि राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच करीब 20 साल से पानी को लेकर यह विवाद चल रहा था, लेकिन अब विवाद सुलझ गया है. कल पीएम मोदी की मौजूदगी में सीएम मोहन यादव और राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने दोनों राज्यों के बीच साइन किया गया एमओयू भी दिखाया.
ये भी पढ़ेंः MP में 124 साल पुराने मेले में कुंभ जैसा विवाद, बात नहीं मानी तो होगा उग्र आंदोलन
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!