Kharmas Rashifal: आज से खरमास का प्रारंभ, किसी से उलझने से बचें, रिश्तों में पड़ सकती है दरार; जानें कैसा रहेगा आपका दैनिक राशिफल

Horoscope 15 December 2024 (पंडित शशिशेखर त्रिपाठी): 15 दिसंबर रविवार के दिन मृगशिरा नक्षत्र, शुभ योग है. चंद्रमा वृष में रहते हुए तेजी गति से आगे बढ़ रहे हैं और करीब 3 बजे वह मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में प्रवेश करेंगे, सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करते ही धनुर्मास प्रारंभ हो जाएगा. कैसा रहेगा आज का दिन पढ़े सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.

देविंदर कुमार Dec 15, 2024, 05:47 AM IST
1/12

मेष

मेष राशि के लोगों की  कामकाज क्षेत्र में प्रयासों की सराहना होगी, जिससे पहचान मजबूत होगी. जो लोग पार्टनरशिप में कारोबार करते हैं, वह अच्छा लाभ देखकर थोड़ा स्वार्थी हो सकते हैं, जिससे आपको बचना है  और  पार्टनरशिप में पारदर्शिता बनाए रखने का प्रयास करना है. युवा वर्ग को हंसी मजाक के वातावरण में शामिल होने का मौका मिले तो जरुर शामिल हो क्योंकि यह आपको आंतरिक तौर पर प्रसन्न रखने में मदद करेगा. पारिवारिक जीवन में शांति और सुख रहेगा. आज के दिन मानसिक शांति बनाए रखना महत्वपूर्ण होगा. 

 

2/12

वृष

इस राशि के लोगों को व्यवहार में परिवर्तन लाने की कोशिश करनी होगी अन्यथा लोग पीठ पीछे लोग आपकी बुराई करते हुए नजर आ सकते हैं. निजी जीवन की परेशानियों के कारण व्यापारी वर्ग आज कारोबार पर ध्यान कम दे सकेंगे. फीलिंग्स शेयर करने से बचें क्योंकि ग्रहों की स्थिति अनुकूल न होने के कारण पार्टनर की ओर से कुछ तीखी प्रतिक्रिया मिलने की आशंका है. सही दिशा में मेहनत करने पर विद्यार्थी वर्ग को अच्छे परिणाम मिलने की संभावना है. सही खानपान और व्यायाम का पालन करेंगे  तो आपकी शारीरिक और मानसिक स्थिति बेहतर होगी.

 

3/12

मिथुन

मिथुन राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र पर किसी से भी उलझने से बचना है क्योंकि पद एवं प्रतिष्ठा की हानि होने की आशंका है. व्यापारी वर्ग को धैर्य बनाए रखना होगा क्योंकि आज योजनाओं के विपरीत कार्य होने की आशंका है. बेहतर रोजगार की तलाश युवा वर्ग स्वयं करने के साथ दोस्तों यारों से भी मदद लेते हुए नजर आएंगे. घरेलू महिला सदस्य के साथ संबंध में दरार पड़ने की आशंका है,  इस ओर सचेत रहें. गले में खराश या खांसी की समस्या  को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं.

 

4/12

कर्क

इस राशि के लोगों के कार्यस्थल पर काम और मनोरंजन दोनों का तालमेल बना रहने वाला है. आज किन्हीं कारणों से युवा वर्ग की एकाग्रता भंग होती नजर आ रही है. आप धार्मिक कार्यक्रम का हिस्सा तो बनेंगे लेकिन आपका दिमाग कहीं और दिल कहीं और होगा.  अंतर्मुखी व्यवहार के कारण अपनी समस्याओं को किसी से शेयर करने में संकोच करेंगे. खर्चों पर कंट्रोल करने का प्रयास करें, महिलाएं आज बजट से अतिरेक शॉपिंग कर सकती है. सेहत में रीढ़ की हड्डी से जुड़े रोग होने की आशंका है, लेटने बैठने के पॉश्चर पर ध्यान दें.

 

5/12

सिंह

सिंह राशि के जिन लोगों की पहली और नई नौकरी है, वह बॉस की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. व्यापारी वर्ग दस्तावेज से जुड़े कार्य होशियारी के साथ करें, सभी दस्तावेज धैर्य के साथ पढ़े साथ ही किसी लीगल सलाहकार की मदद जरुर लें. ग्रहों की स्थिति को देखते  हुए घर का वातावरण कुछ समय के लिये उग्र हो सकता है, जिसे आपको शांति के साथ हैंडल करना होगा. लोगों से अच्छे व्यवहार की उम्मीद  युवा वर्ग को थोड़ा निराश कर सकती है. काम का तनाव रातों की नींद उड़ा सकता है, इसलिए बहुत ज्यादा तनाव लेने से बचना है.

 

6/12

कन्या

इस राशि के जो लोग चार्टेड अकाउंटेंट की या उनके अंडर में जॉब करते हैं, उन्हें आज अपने कार्यों में सावधानी बरतनी है. दोपहर के बाद से व्यापारी वर्ग के लिए आकस्मिक लाभ के योग बन रहे है,  सार्वजनिक क्षेत्र पर भी छवि सुधरेगी लोग आपकी प्रशंसा भी करेंगे. लव रिलेशन में कुछ उथल पुथल होने वाली है, छोटी-छोटी बातों पर क्रोध अधिक आना और पार्टनर से अलग होने का विचार आ सकते हैं. घरेलू उलझनों के कारण कार्यों में अड़चन होने की आशंका है. सेहत आपकी ठीक रहने वाली है.

 

7/12

तुला

तुला राशि के लोग अपनी आलोचनाओं को सकारात्मक रूप से स्वीकार कीजिए क्योंकि लोगों की कड़वी बातें आपके व्यक्तित्व को और निखारने का काम करेगी. समय अनुकूल न होने के कारण व्यापारी वर्ग को कार्यों को पूरा करने के लिए मेहनत थोड़ी ज्यादा करनी पड़ सकती है. कपल्स के लिए दिन शुभ है, लंबे समय के बाद एक दूसरे को समय देने का मौका मिलेगा. जीवनसाथी के साथ यदि कोई  तकरार चल रही थी, तो वह खत्म होगी. सर्दी जुकाम की समस्या के कारण सेहत थोड़ी नरम हो सकती है.

 

8/12

वृश्चिक

इस राशि के लोगों का सच से सामना होगा, यानी कि उन दिखावटी लोगों के चेहरे का पर्दाफाश होगा, जो लोग आपके साथ होने का सिर्फ दिखावा कर रहे थे. व्यापारी वर्ग कठिन कार्यों को साहस से पूरा करेंगे. युवा वर्ग अपने काम पर ध्यान दें , निश्चित रूप से आपको लाभ होगा. जीवनसाथी से अपने प्रेम का इजहार करें, उनके साथ अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए आपकी कोशिश थोड़ी ज्यादा करनी होगी. सेहत में आपको मानसिक तनाव लेने से बचना है, मन को शांत रखने के प्रयास करें. 

 

9/12

धनु

धनु राशि के लोग सावधानी से और सजग होकर काम करें, आर्थिक लाभ होने के योग हैं. व्यापारी वर्ग को यात्रा पर जाना पड़ सकता है. किसी तीसरे व्यक्ति के कारण लव पार्टनर के साथ बहसबाजी होने की आशंका है, आप थोड़ा शंकालु प्रवृत्ति के हो सकते हैं . माता पिता की सेहत का ध्यान रखना होगा , उनसे बातचीत करने की भी कोशिश करें. सेहत की बात करें तो कफ, पित्त की समस्या एक साथ होने की आशंका है, अपना ध्यान रखें.

 

10/12

मकर

इस राशि के लोगों को कार्यस्थल की कुछ नई जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. व्यापारी वर्ग कार्यों के परिणाम से असंतुष्ट हो सकते हैं. दोस्तों के साथ एंटरटेनमेंट करने का मौका मिलेगा, साथ मिलकर किसी मूवी या घूमने फिरने जा सकते हैं. खर्चों पर अंकुश लगाने का प्रयास करें, अन्यथा जेब पूरी तरह से खाली हो सकती है. संतान की संगत को लेकर थोड़ा परेशान हो सकते हैं, संतान को संगत के कुप्रभाव से बचाने के प्रयास करते हुए नजर आएंगे. दिन के मध्य से अचानक ही घबराहट, बेचैनी, मन न लगना जैसी समस्याएं महसूस कर सकते हैं.

 

11/12

कुंभ

कुंभ राशि के लोगों की कार्यस्थल पर प्रेम प्रसंग की शुरुआत हो सकती है, जिससे आपको बचने की कोशिश करनी है. कार्यस्थल पर कुछ खर्चों में वृद्धि होने की संभावना है, किसी कर्मचारी को चोट लगने से उनके इलाज में भी धन व्यय हो  सकता है. नेगेटिव लोगों से खुद को दूर रखें, युवा वर्ग सकारात्मकता बढ़ाने वाले कार्यों को बढ़ावा दें. पारिवारिक दृष्टि से दिन सामान्य है, अपनों के साथ समय व्यतीत करने से दिन भर की जो भी मानसिक थकान थी, वह दूर होगी. अपच, जी मिचलाना, बदहजमी आदि तरह की दिक्कत होने की आशंका है.

 

12/12

मीन

इस राशि के लोगों के लिए मौज मस्ती भरा दिन है, काम के साथ मौज मस्ती जारी रहने से हंसते-हंसते काम भी हो जाएंगे और आपको इसका पता भी नहीं चलेगा. व्यापारी वर्ग के लिए इनकम के सोर्स बढ़ेंगे, किसी संपर्क के माध्यम से बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है. युवा वर्ग को यात्रा के दौरान सेहत और सामान दोनों का ध्यान रखना है क्योंकि सेहत बिगड़ने और सामान गायब होने की आशंका है. घरेलू जीवन में थोड़े उतार-चढ़ाव हो सकते हैं. अस्थमा पेशेंट की सेहत  बिगड़ने की आशंका है, आसपास हो रहे निर्माण के काम के कारण सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं बढ़ने की आशंका है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link