Today Horoscope: `वृष` वालों को सर्वाइकल की समस्या घेरेगी, `कन्या` वालों के घर होगा मांगलिक कार्य; जानें आज आपका कैसा रहेगा राशिफल

Aaj ka Rashifal 23 December 2024 (पंडित शशिशेखर त्रिपाठी): 23 दिसंबर के दिन हस्त नक्षत्र और सौभाग्य योग रहेगा जबकि चंद्रमा बुध की राशि कन्या में रहेंगे, सूर्य धनु राशि में रहेंगे और कर्मफलदाता कुंभ राशि में विराजमान राशि में रहेंगे. दैनिक राशिफल के माध्यम से अपने जीवन के सकारात्मक और नकारात्मक पक्षों को ध्यान में रखते हुए अपनी दिनचर्या में संतुलन और समझदारी बनाए रख सकेंगे. जानिए मेष से मीन तक सभी राशियों का विस्तृत विवरण. पढ़े अपना दैनिक राशिफल.

देविंदर कुमार Dec 23, 2024, 06:06 AM IST
1/12

मेष

मेष राशि के लोग विचारों का आदान प्रदान जरूर करें क्योंकि साथ के लोग आपके अच्छे विचार पर आपको मोटिवेट करेंगे तो वहीं नेगेटिव विचार पर अच्छी सीख भी देंगे. व्यापारी वर्ग व्यवस्थित तरीके से सामान का रख रखाव करें क्योंकि ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए डिस्प्ले अच्छा होना जरूरी है. ऐसे कपल्स जिनके बीच बातचीत का सिलसिला बंद चल रहा है, उनकी बातचीत पुनः  शुरु होने की संभावना है. पारिवारिक दृष्टि के लिहाज से आज का दिन सामान्य रहेगा. स्वस्थ रहने की जागरूकता बढ़ेगी जिसे ध्यान में रखते हुए पौष्टिक आहार का सेवन करेंगे. 

 

2/12

वृष

इस राशि के लोगों को आगे बढ़ने के कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे. आर्थिक मामलों में सचेत रहते हुए बेफिजूल के खर्चों पर अंकुश लगाने का प्रयास करें. किसी अपने से दूर जाने के भय को लेकर परेशान हो सकते हैं, बहुत अधिक चिंता करने के कारण सिर दर्द भी हो सकता है. शंकालु और नेगेटिव प्रवृत्ति के लोगों से दूर रहना है क्योंकि उनकी संगत का आप पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंका है. सेहत की बात करें तो सर्वाइकल की समस्या के साथ पेट दर्द भी होने की आशंका है.

 

3/12

मिथुन

मिथुन राशि के लोग डाटा बहुत संभाल कर रखें और इसकी चर्चा किसी भी बाहरी व्यक्ति के साथ करने से बचें. खाने पीने का काम करने वाले सामान की गुणवत्ता और साफ सफाई का खास ध्यान रखें क्योंकि लोगों के स्वाद के साथ ही सेहत का भी ध्यान रखना है. घर के पेंडिंग कार्य के मामले में टालमटोल करना सही नहीं है, उसे आज ही निपटाने का प्रयास करें. बड़े खर्चों से बचें और अपने बजट का ध्यान रखें. सिर के पीछे, पीठ दर्द और कमर दर्द की आशंका है, सेहत का ध्यान रखें. 

 

4/12

कर्क

इस राशि के लोगों को ऑफिशियल कॉन्फिडेंशियल बातों को किसी के साथ शेयर करने से बचना है. छोटे-मोटे निवेश के माध्यम से व्यापारी वर्ग अच्छा लाभ अर्जित करने में सफल होंगे. युवाओं का ओवरकॉन्फिडेंस ही उनकी गलतियों का कारण बन सकता है, इसलिए कॉन्फिडेंस और ओवरकॉन्फिडेंस के बीच का फर्क समझे. गलत निर्णय के कारण पछतावा होने की आशंका है, यदि मन में कोई संशय है तो उसे समय रहते ही दूर करें.  सेहत में सिर दर्द की शिकायत होने की आशंका है. 

 

5/12

सिंह

सिंह राशि के जिन लोगों पर मैनेजमेंट की जिम्मेदारी है, वह भली भांति अपना कार्य करने में सफल होंगे. व्यापारी वर्ग सक्रिय बने रहें क्योंकि आलस्य हावी होने के कारण आप प्रतिस्पर्धा में पीछे हो सकते हैं. युवा वर्ग अपने अंतर्मन की आवाज पर भरोसा करें और उन्हें जो उचित लगे वह वही कार्य करें. परिवार और करीबी दोस्तों के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. महिलाओं में हार्मोनल समस्या बढ़ने के कारण  चिड़चिड़ापन महसूस कर सकते हैं.

 

6/12

कन्या

इन राशि वालों को नौकरी की खोज में भाग दौड़ करनी पड़ सकती है. संगठन क्षमता का बेहतर तरीके से प्रयोग करके, कारोबार का विस्तार कर सकेंगे. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए शिक्षा में रुकावट आने की आशंका है. रिश्तों में प्यार और समझ बनाए रखने की कोशिश करें, जिससे आपके सामाजिक और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बना रहे. पारिवारिक मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर मिलेगा, जहां धन खर्च होने की भी आशंका है. महिलाओं को किचन में काम करते वक्त सतर्क रहना है क्योंकि चोट चपेट लगने की आशंका है.

 

7/12

तुला

तुला राशि के लोगों की शारीरिक और मानसिक दोनों ही रूप से आज जमकर कसरत होने वाली है, कार्यों को पूरा करने के लिए आपको श्रम और बुद्धि दोनों का प्रयोग करना पड़ सकता है. व्यापारिक कार्यों को लेकर कुछ परेशान रहेंगे, लेकिन परेशान न हों रास्ता निकालें. नया प्रोजेक्ट या काम शुरू करने के लिए आज का दिन अनुकूल है. युवा वर्ग सामाजिक कार्य में बढ़ चढ़ हिस्सा लेंगे किंतु किसी भी विवाद का हिस्सा न बनें. अपनी वाणी पर संयम रखें अन्यथा विवाद हो सकता है, सार्वजनिक क्षेत्र में इस बात का और भी ध्यान रखना है. हाइपर एसिडिटी को लेकर सजग रहना चाहिए, मिर्च मसाले और खट्टी चीजों को खाने से परहेज करना चाहिए.

 

8/12

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के लोग  सफलता पाने के लिए शॉर्टकट अपनाने से बचें, साफ सुथरे तरीके से काम करें, सफलता मिलने में देर हो सकती है लेकिन मिलेगी जरुर. कारोबार में अच्छा मुनाफा होगा, कुछ नई योजनाओं को बनाने और उसे क्रियान्वित करने पर काम करेंगे. युवा वर्ग भ्रामक बातों से दूर रहें और न ही इन बातों को बढ़ावा दे. पारिवारिक लोगों के संपर्क में रहे, अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इधर-उधर भटकने की बजाय घरवालों के साथ शेयर करें. सेहत को ध्यान में रखते हुए  खान-पान और नियमित व्यायाम के प्रति सचेत रहें. 

9/12

धनु

इस राशि के जो लोग विभागीय परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें सफलता मिलने की संभावना है. व्यापारी वर्ग आज के दिन छोटी-मोटी आर्थिक समस्याओं को लेकर परेशान रहने वाले हैं. युवा वर्ग के दिल और मन में हलचल उठेगी, विपरीत लिंग के व्यक्ति के प्रति आकर्षण महसूस करेंगे, जिस कारण काम में ध्यान एकाग्रचित करने में मुश्किल होगी. अभिभावक बच्चों का विशेष ध्यान रखें, उनके खेलकूद के दौरान उनके आस पास बने रहने का प्रयास करें. जो लोग पहले से  बीमार चल रहे थे, उनकी परेशानियां कुछ बढ़ती हुई नजर आ रही है, इस ओर अलर्ट रहें और सेहत का ध्यान रखें. 

 

10/12

मकर

इस राशि जो लोग पेशे से वकील या चार्टर्ड अकाउंटेंट है, उनकी क्लाइंट से पैसों को लेकर नोकझोंक होने की आशंका है. कारोबार में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है . युवा वर्ग भावनात्मक स्थिति में संयम बनाए रखने के प्रयास करें. जोशीले मिजाज में आकर मुख से कुछ कटु शब्द निकल सकते हैं, जिसके कारण लोगों का दिल दुखने की आशंका है. परिवार में लोगों को आर्थिक रूप से सहयोग करने की स्थिति बन सकती है. विटामिन सी और प्रोटीन युक्त आहार का सेवन करें, जो आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत करेगी और रोगों से लड़ने की क्षमता भी बढ़ाएगी.

 

11/12

कुंभ

कुंभ राशि के फाइनेंसिंग  प्रोफेशन से जुड़े लोगों को ग्राहकों को झूठा आश्वासन देने से बचना है. प्रॉपर्टी डीलिंग के लिए दिन शुभ साबित हो सकता है. कार्यों के शत प्रतिशत परिणाम पाने के लिए उसे हर तरीके से परफेक्ट बनाने का प्रयास करें. प्रेम विवाह के लिए घर पर बात करने का विचार बना सकते हैं, जिसमें कुछ सदस्यों का सपोर्ट मिलेगा तो वहीं कुछ लोग खिलाफ में भी खड़े हो सकते हैं. बड़े बुजुर्गों की नाराजगी आपके लिए चिंता का विषय बनेगा, जिसे लेकर परेशान होने की बजाय उन्हें मनाने का प्रयास करें. फिसलन वाली जगह पर सावधानी बरतें, क्योंकि गिरने से चोट लगने की आशंका है.

 

12/12

मीन

इस राशि वालों के लिए यात्रा के योग हैं,  काम के सिलसिले में भी बाहर जा सकते हैं. ऐसे व्यापारी जो ग्राहकों की पसंद के अनुसार प्रोडक्ट कस्टमाइज करते हैं, वह उनकी पसंद पर खरा उतरने का  प्रयास करें. रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए विचारों को शेयर करना बहुत जरूरी है, इसलिए अपने रिश्ते में इस तरह का तालमेल बनाकर रखें कि जिससे दोनों ही लोग मन की बात साझा कर सकें. घर पर गेट टुगेदर करने की प्लानिंग हो सकती है. सेहत में सकारात्मक सुधार देखने को मिलेंगे, यदि कोई चोट लगी थी तो  घाव जल्दी भरेगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link