नवंबर-दिसंबर में बॉक्स ऑफिस पर टूटने वाले हैं सारे रिकॉर्ड, एक्शन, हॉरर और थ्रिल से भरपूर रिलीज होंगी ये 5 जबर फिल्में

5 Most Awaited Films of 2024: साल 2024 खत्म होने में सिर्फ 2 महीना बचा है. इन दो महीनों में बॉक्स ऑफिस पर ऐसी धमाकेदार एक्शन से लबरेज फिल्में आने वाली हैं जो सारे रिकॉर्ड ब्रेक कर देगीं.

शिप्रा सक्सेना Oct 31, 2024, 14:08 PM IST
1/6

5 मोस्ट अवेटेड फिल्म्स

इन फिल्मों में कार्तिक आर्यन की फिल्म से लेकर रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फिल्म तो वहीं अल्लू अर्जुन की छप्परफाड़ कमाई करने वाली मूवी का नाम भी शामिल है. तो चलिए आपको नवंबर-दिसंबर में बॉक्स ऑफिस हिला देने वाली फिल्मों के बारे में बताते हैं. 

2/6

भूल भुलैया 3

'भूल भुलैया 3' इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है, जो इस समय काफाी चर्चा में बनी हुई है. 'भूल भुलैया' की फ्रेंचाइजी इस फिल्म के दोनों पार्ट ब्लॉकबस्टर रहे थे. ऐसे में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी की इस फिल्म से फैंस की काफी उम्मीदे हैं. इसके ट्रेलर को खूब पसंद किया था. ये फिल्म 1 नवंबर को थिएटर में रिलीज होगी.

 

3/6

सिंघम अगेन

'सिंघम अगेन' इस दीवाली अपनी रिलीज के साथ स्क्रीन पर एक्शन वापस लाने के लिए तैयार हैं. ये रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है और 'सिंघम रिटर्न्स' का सीक्वल है. ट्रेलर को मिली जबरदस्त रिस्पांस ने दर्शकों के एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा हाई लेवल पर पहुंचा दिया है. शानदार एक्शन और मल्टी स्टारर कास्ट से भरपूर, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 'भूल भुलैया 3' से टक्कर लेगी.

4/6

पुष्पा 2: द रूल

'पुष्पा: द राइज' की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल 'पुष्पा 2: द रूल' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. टीजर ने फैंस का एक्साइटमेंट चरम पर पहुंचा दिया तो वहीं फिल्म के पोस्टर में अल्लू अर्जुन का खतरनाक लुक लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है. 6 दिसंबर, 2024 को रिलीज होने वाली ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ सकती है. 

5/6

कंगुवा

'कंगुवा' मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का लंबे वक्त से फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. साउथ की इस फिल्म में सूर्या और बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल का खतरनाक लुक पहले ही लोगों के होश उड़ा चुका है. वहीं इसमें दिशा पाटनी भी हैं. ये फिल्म इसी साल 14 नवंबर को हिंदी सहित 14 भाषाओं में सिनेमाघर में रिलीज होगी. 

 

6/6

बेबी जॉन

'बेबी जॉन' एक एक्शन थ्रिलर है मूवी, जिसका निर्देशन कलीज ने किया है. जबकि प्रोड्यूसर एटली, मुराद खेतानी और ज्योति देशपांडे हैं. ये फिल्म एटली की 2016 की तमिल फिल्म 'थेरी' से इंस्पायर है और इसमें वरुण धवन मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ भी हैं. ये फिल्म 25 दिसंबर, 2024 को रिलीज होगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link