Actress Married Businessman: चूड़ियों का बिजनेस करते हैं इस एक्ट्रेस के पति, डेढ़ सौ करोड़ से ज्यादा की है नेटवर्थ

Esha Deol Husband: एक्ट्रेस जो अपने को एक्टर्स की बजाय बिजनेसमैन पर फिदा हुईं उस लिस्ट में ईशा देओल का नाम भी शामिल है.

पूजा चौधरी Nov 14, 2023, 18:42 PM IST
1/6

2002 मेें किया था डेब्यू

ईशा देओल ने साल 2002 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और उनकी पहली फिल्म थी कोई मेरे दिल से पूछे. जिसमे उनके हीरो थे आफताब शिवदासानी. इसके बाद भी ईसा ढेरों फिल्मों में दिखीं.

2/6

कई फिल्मों में किया काम

ऋतिक से लेकर अजय देवगन तक के साथ उनकी जोड़ी बनी लेकिन फिर भी उनका करियर वैसा ना चमक सका जैसा उन्हें उम्मीद थी. नतीजा 2008 के बाद उनके करियर की रफ्तार काफी धीमी होती चली गई और इसी बीच ही उनकी नजदीकियां बढ़ीं बिजनेसमैन भरत तख्तानी से.

3/6

पहले से थी दोनों की पहचान

हालांकि दोनों एक दूसरे को काफी पहले से ही जानते थे. स्कूल के दिनों से ही इनकी जान पहचान थी जबकि ये दोनों अलग-अलग स्कूलों में थे. लेकिन इनकी मुलाकात इंटर स्कूल कॉम्पीशन के दौरान होती थी.

4/6

जब जड़ दिया था थप्पड़

वहीं एक बार तो ईशा ने किसी बात को लेकर भरत को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था जिसका जिक्र उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था. ये स्कूल के दिनों की ही बात है और इस वाक्ये के बाद दोनों में बातचीत तक बंद हो गया थी. जबकि अहाना से भरत की दोस्ती कायम रही.

5/6

2012 में हुई थी शादी

वहीं इस थप्पड़ कांड के 10 साल बाद दोनों फिर कहीं अचानक मिले और कहा जाता है कि यही से इनके दिलों में प्यार फिर से जाग गया. देर ना करते हुए दोनों ने 2012 में शादी कर ली थी जिसके चर्चे खूब हुए थे.

6/6

165 करोड़ है नेटवर्थ

भरत की बात करें तो वो ग्लैमर वर्ल्ड से कोसों दूर बिजनेस करते हैं. उनकी चूड़ियों की कंपनी है और मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी नेट वर्ख 165 करोड़ तक बताई जाती है. दोनों लग्जुरियस लाइफ जीते हैं. वहीं ईशा और भरत अब दो बेटियों की मां भी बन चुकी हैं.    

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link