एक्ट्रेस ने की दो शादियां फिर भी रहीं अकेली, पहले पति पर लगा मारपीट का आरोप; तो दूसरे ने दिया धोखा; अब अकेले कर रहीं बेटे की परवरिश
Guess This Famous Tv Actress: चाहे फिल्म इंडस्ट्री हो या टीवी इंडस्ट्री.. ऐसे कई स्टार्स हैं जो शादी करने के बावजूद भी अकेले रह रहे हैं और खुद के साथ-साथ अपने परिवार और बच्चों को संभाल रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी लाइफ में दो बार प्यार किया और दो बार शादी की, लेकिन बावजूद इसके आज वो अकेले ही रहती हैं और अकेले ही अपने बेटे की परवरिश कर रही हैं. इनको अपनी लाइफ में काफी कुछ देखना और झेलना पड़ा लेकिन इन्होंने कभी हार नहीं मानी.
एक्ट्रेस जिसने ने झेला दो बार तलाक का दर्द
हम ऐसे कई स्टार्स को जानते हैं, जो शादी के बाद भी अकेले जिंदगी बिता रहे हैं और अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश कर रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसी जानी-मानी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही. इस एक्ट्रेस ने अपने दमदार अभिनय और किरदारों से फैंस के बीच अपनी खास जगह बनाई, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ में इसको न जाने क्या-क्या सहन करना पड़ा, लेकिन बावजूद इसके इन्होंने कभी हार नहीं मानी और आगे बढ़ती रहीं.
कौन है ये फेमस टीवी एक्ट्रेस?
इस एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत 2004 में की थी. आज उनको इंडस्ट्री में 20 साल हो चुके हैं और इतने सालों के अंदर उन्होंने कई टीवी और रियलीटी शो में हिस्सा लिया. हालांकि, एक्ट्रेस हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हम यहां टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की बात कर रहे हैं, जो आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं. उनका जन्म पंजाब के लुधियाना में हुआ था. दलजीत ने अपने करियर की शुरुआत 2004 में टीवी शो 'मंशा' से की थी. इसके अलावा वो कई शो का हिस्सा रहीं, जिनमें ‘नच बलिए 4’, ‘नचले वे सीजन 3’ और ‘बिग बॉस 13’ भी शामिल है.
पहले को-एक्टर संग रचाई थी पहली शादी
अगर दलजीत कौर की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उनकी पहली शादी टीवी एक्टर शालीन भनोट के साथ हुई थी. दोनों की पहली मुलाकात टीवी शो 'कुलवधू' के सेट पर हुई थी. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थी. एक दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट करने के बाद दोनों ने 2009 में शादी कर ली और शादी के तीन साल बाद, 2013 में दोनों ने अपने पहले बेटे जॉर्डन का स्वागत किया. हालांकि, बच्चा होने के बाद उनके रिश्तों में समस्याएं आने लगीं और 2015 में दोनों का तलाक हो गया. दलजीत ने शालीन और उनके परिवार पर मारपीट का आरोप लगाया था.
NRI बिजनेसमैन से की थी दूसरी शादी
हालांकि, शालीन से तलाक के 8 साल बाद एक बार फिर दलजीत की जिदंगी में किसी ने दस्तक दी, लेकिन इन दोनों का रिश्ता 10 महीने भी टिक नहीं पाया. जी हां, दलजीत ने पिछले साल 2023 में कैन्या के एक बड़े बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की थी. इससे पहले दोनों ने एक दूसरे को डेट किया और फिर शादी. इसके बाद वो अपने बेटे जॉर्डन के साथ कैन्या शिफ्ट हो गईं, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिनों तक चल नहीं सका. शादी के महज 10 महीने बाद ही दलजीत अपने बेटे को लेकर भारत लौट आईं, जहां आते ही उन्होंने बताया कि निखिल उन्हे धोखा दे रहा है और किसी और को डेट कर रहा है.
अब अकेले कर रहीं बेटे की परवरिश
ये दलजील और निखिल दोनों की ही दूसरी शादी थी. निखिल पहले से दो बेटियों के पिता थे. फिलहाल, दलजीत अपने बेटे जॉर्डन के साथ भारत में रह रही हैं और अकेले ही अपने बेटे की परवरिश भी कर रही हैं. अपनी दूसरी शादी टूटने के बाद एक्ट्रेस काफी टूट गई थीं. वो अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी फीलिंग्स शेयर किया करती थीं. हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने निखिल से शादी इसलिए की थी क्योंकि वो दो बेटियों का पिता है और शायद औरत का दर्द समझ सकता है. फिलहाल दलजील के फैंस उनको बेहद सपोर्ट करते हैं और प्यार भी.