हीरोइन निकली आतंकवादी, हीरो को बम से उड़ाया...सबसे बेस्ट रोमांटिक थ्रिलर फिल्म, जिसने हिलाकर रख दिया था बॉक्स ऑफिस

वैसे तो आपने कई रोमांटिक थ्रिलर फिल्में देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको एक बेस्ट रोमांटिक थ्रिलर फिल्म से रूबरू करवाने जा रहे हैं जो आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक होती है. फिल्म के गाने हो या कहानी, सबकुछ छा गए थे. बॉक्स ऑफिस के लिहाज से भी ये फिल्म हिट थी. चलिए इस फिल्म की कहानी और खूबियों के बारे में बताते हैं.

वर्षा Tue, 15 Oct 2024-4:24 pm,
1/7

देश की सबसे बेस्ट रोमांटिक थ्रिलर फिल्म

वैसे तो आपने कई रोमांटिक थ्रिलर फिल्में देखी होंगी. लेकिन हम आपको ऐसी सुपरहिट फिल्म से मिलवाने जा रहे हैं जिसकी कहानी, गाने और विजुअल्स सब बेस्ट थे. डायरेक्टर से लेकर कास्ट तक सबकुछ छा गए थे. गाने तो इतने पॉपुलर हुए कि आज भी सुनने को मिल जाते हैं. बॉक्स ऑफिस के लिहाज से भी ये फिल्म बढ़िया चली और ग्लोबल स्तर पर भी अच्छी कमाई की.

2/7

दिल से.. है बेस्ट

ये है साल 1998 में आई फिल्म Dil Se... जी हां, शाहरुख खान-मनीषा कोइराला की 'दिल से', जिसे आज भी देखेंगे तो कुछ नयापन से लगता है. इसे मशहूर डायरेक्टर मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया था. फिल्म के प्रोड्यूसर्स की बात करे तो रामगोपाल वर्मा और शेखर कपूर थे.

3/7

दिल से फिल्म की कास्ट

शाहरुख खान और मनीषा कोइराला के साथ सपोर्टिंग रोल में प्रीति जिंटा भी थीं जिनका ये डेब्यू था. उनका रोल भी काफी शानदार था. जिनकी शादी शाहरुख खान के किरदार से होने वाली थी. लेकिन अंत ऐसा होता है कि सबकुछ हिल जाता है. अगर पैरेलल सिनेमा की बात हो ये 'दिल से' एक अच्छा उदाहरण है. फिल्म में म्यूजिक एआर रहमान ने दिया था.

4/7

शाहरुख खान पर भारी पड़ी थीं मनीषा कोइराला

'दिल से' में स्टारकास्ट के कामकाज की बात करें तो फिल्म में शाहरुख खान पर भारी पड़ने वाली मनीषा कोइराला थीं. जो एक्सप्रेशंस के मामले में सादगी के मामले में और एक्टिंग के मामले में 21 साबित हुईं. जहां डायलॉग नहीं थे, वहां मनीषा के चेहरे के भाव ही काफी थे. जो स्क्रीन पर दर्शकों का दिल जीत लेते हैं.

5/7

दिल से के गाने

'दिल से' की कहानी उस जमाने के हिसाब से काफी अलग थी. डायरेक्टर ने विजुअल्स के मामले में भी काफी एक्सपेरिमेंट किए. गाने का एक एक सीन्स आपका दिल जीत लेते हैं. 'छैया छैया', 'दिल से रे', 'सतरंगी रे', 'ए अजबनी' और 'जिया जले' जैसे गाने आज भी सुपरहिट हैं.

6/7

हीरोइन निकली आतंकवादी, हीरो को बम से उड़ाया

'दिल से' के स्पॉयलर की बात करें तो फिल्म में मनीषा कोइराला का रोल काफी जबरदस्त था. जहां शाहरुख खान 'अमर' के रोल में थे, जो आकाशवाणी में पत्रकार है. वहीं मनीषा ने आतंकवादी 'मेघना' की भूमिका निभाई थी. अमर को मेघना से प्यार हो जाता है. वह उसे लाख समझाने की कोशिश करता है और सही रास्ते पर लाने का हर प्रयास करता है. लेकिन कामयाब नहीं होता. अंत में मेघना अमर को लेकर बम से खुद को खत्म कर लेती है. 

7/7

दिल से का कलेक्शन

कलेक्शन की बात करें तो 'दिल से' 21 अगस्त 1998 में रिलीज हुई. sacnilk के मुताबिक, इसका बजट 8 करोड़ रुपये था. जिसने इंडिया में 14.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था तो वर्ल्डवाइड 24.45 करोड़ रुपये का कारोबार करके ये हिट साबित हुई थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link