Great Bend Dam: चीन बना रहा दुनिया का सबसे बड़ा बांध, ये भारत के लिए कैसे साबित हो सकता है 'वॉटर बम?

Great Bend Dam Explainer: चीन एक बार फिर दुनिया का सबसे बड़ा डैम बनाने वाला है, जो भारत के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. भारत को डर है कि कहीं चीन इस डैम के जरिये ब्रह्मपुत्र नदी का पानी कंट्रोल न कर ले.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 3, 2025, 08:09 AM IST
  • चीन बना रहा दुनिया का बड़ा बांध
  • ब्रह्मपुत्र नदी पर बन रहा ग्रेट बेंड डैम
Great Bend Dam: चीन बना रहा दुनिया का सबसे बड़ा बांध, ये भारत के लिए कैसे साबित हो सकता है 'वॉटर बम?

नई दिल्ली: Great Bend Dam: चीन गाहे-बगाहे भारत के लिए दिक्कतें खड़ी करता रहता है. अब तक अपने मंसूबों में नाकाम रहे चीन ने अब भारत को परेशान करने का नया तरीका खोज लिया है. चीन दुनिया का सबसे बड़ा डैम यानी बांध बना रहा है, जो भारत के लिए वॉटर बम' साबित हो सकता है. चलिए समझते हैं कि चीन के बांध से भारत को क्या दिक्कत है?

चीन का ग्रेट बेंड डैम
चीन में पहले से ही दुनिया का सबसे बड़ा बांध है, जिसे थ्री गॉर्जेस बांध (Three Gorges dam) के नाम से जाना जाता है. इसके बड़े होने का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि इसने धरती के अपनी धुरी पर घूमने की रफ्तार तक को कुछ हद तक कम कर दिया है. अब चीन इससे भी तीन गुना बड़ा बांध ब्रह्मपुत्र नदी पर बनाने वाला है. इसे ग्रेट बेंड डैम (Great Bend Dam) नाम दिया गया है. 

ब्रह्मपुत्र नदी पर बन रहा डैम
भारत में आने वाली ब्रह्मपुत्र नदी चीन के स्वायत्तशासी तिब्बत प्रांत में मानसरोवर झील के पास के चेमायुंगडुंग ग्लेशियर से निकलना शुरू होती है. चीन में ब्रह्मपुत्र को यारलुंग सांगपो के नाम से जाना जाता है. इस पर चीन पहले भी कुछ बांध बना चुका है. 2900 किमी लंबी ब्रह्मपुत्र नदी सबसे पहले भारत के अरुणाचल प्रदेश में आती है. यहां से होने के बाद ये बांग्लादेश जाती है और यहां से बंगाल की खाड़ी में चली जाती है. ये नदी भारत में एंट्री करती है, उससे पहले एक तीखे यू टर्न से गुजरती है, यहीं पर चीन डैम बना रहा है.

भूकंप का खतरा बढ़ा देगा
इस बांध से भारत ही नहीं, बल्कि बांग्लादेश भी चिंतित है. यह बांध पर्यावरण को चोट पहुंचा सकता है. तिब्बत के पठार में जिस इलाके में बांध निर्माण होना है, वह भूकंप संवेदी इलाका है. इसी धरती के नीचे भारतीय टैक्टोनिक प्लेट और यूरेशियन प्लेट आपस में टकराती हैं, इसलिए इस भूकंप का खतरा भारत में भी मंडरा रहा है. ये प्राकृतिक तौर पर दुनिया के सबसे समृद्ध इलाकों में से भी एक माना जाता है. लेकिन बांध बनने से यहां का इकोसिस्टम तबाह हो जाएगा. हालांकि, चीन का दावा है कि इस डैम से दुनिया को कोई खतरा नहीं है.

'वॉटर बम' कैसे बन सकता है?
ऐसी भी आशंका है कि चीन इस डैम के जरिये ब्रह्मपुत्र नदी पर अपना कंट्रोल जमा लेगा. चीन इस डैम के जरिये ब्रह्मपुत्र के पानी को नियंत्रित कर सकेगा. वह अपनी अपनी जरूरतों के मुताबिक कभी पानी रोक देगा, तो कभी एकदम से पानी छोड़ देगा. यदि चीन एकदम से पानी रिलीज करेगा तो भारत के कई इलाकों में बाढ़ आ सकती है. यही कारण है कि इस डैम को 'वॉटर बम' भी कहा जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Burqa Ban: स्विट्जरलैंड ही नहीं, भारत के इन पड़ोसी देशों में भी बुर्का बैन!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़