भारत को `मिस यूनिवर्स` में किया रिप्रेजेंट, दीं ब्लॉकबस्टर फिल्में, फिर भी 22 साल से बॉलीवुड में कर रहीं स्ट्रगल

Neha Dhupia: फेमिना मिस इंडिया 2002 का खिताब जीतने वाली नेहा धूपिया ने `मिस यूनिवर्स` में भारत को रिप्रेजेंट किया था. एक्ट्रेस हाल ही में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म `बैड न्यूज` में सपोर्टिंग रोल में नजर आई थीं.

मृदुला भारद्वाज Mon, 22 Jul 2024-10:06 am,
1/5

2003 में किया था डेब्यू

एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने 2003 में तेलुगु फिल्म 'निन्ने इष्टपद्दनु' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद उसी साल हिंदी फिल्म 'कयामत: सिटी अंडर थ्रेट' से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. शोबिज की दुनिया में उन्हें लगभग दो दशक हो गए हैं, लेकिन फिर भी नेहा धूपिया को लगता है कि उनके लिए संघर्ष जारी रहा है.

2/5

22 सालों से संघर्ष कर रहीं नेहा धूपिया

नेहा धूपिया ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में इंडस्ट्री की वर्तमान स्थिति के बारे में बात की. इसके साथ एक्ट्रेस ने कहा कि साउथ सिनेमा में उनके लिए काम था, लेकिन बॉलीवुड में नहीं. नेहा धूपिया ने कहा, ''मैं खुद को सिनेमा के दिलचस्प हिस्सों से जोड़ने के लिए 22 साल से संघर्ष कर रही हूं. कभी-कभी वे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करती हैं तो कभी-कभी उन्हें कम दर्शक मिलते हैं.''

3/5

कई शानदार फिल्में कीं

नेहा धूपिया ने कहा, ''मैंने एक चालीस की लास्ट लोकल, मिथ्या, ए थर्सडे और इसके अलावा और भी बहुत फिल्में की हैं. यह बहुत अच्छा है कि लोग मेरे पास आते हैं और कहते हैं कि 'यह बहुत बढ़िया है, हमें इसमें आप पसंद आईं', इसलिए अपना काम करना बहुत जरूरी है.''

 

4/5

साउथ से ऑफर मिले, लेकिन बॉलीवुड से नहीं

नेहा धूपिया ने आगे कहा, ''मुझे साउथ से एक के बाद एक दो ऑफर मिले और उन्होंने मुझसे तीन महीने का समय मांगा, लेकिन आखिरी बार कब मुझे हिंदी फिल्म का ऑफर मिला, मुझे याद नहीं है.'' एक्ट्रेस ने कहा, ''इंडस्ट्री मुश्किल समय से गुजर रही है, इसलिए यदि मैं दरवाजा खटखटाती हूं, यदि आप दरवाजे खटखटा रहे हैं और काम मांग रहे हैं तो इसमें कोई बुराई नहीं है.''

5/5

विक्की कौशल की बैड न्यूज में आ रहीं नजर

नेहा धूपिया की लेटेस्ट फिल्म 'बैड न्यूज' सिनेमाघरों में अच्छा बिजनेस कर रही है. फिल्म में नेहा धूपिया ने मालिनी शर्मा का किरदार निभाया है. आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क मुख्य भूमिका में हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link