Actresses Denim Look: अनन्या पांडे, पश्मीना से जान्हवी कपूर तक, डेनिम ड्रेस की दीवानी हैं ये हसीनाएं

Actresses Denim Dress Look: अनन्या पांडे, सारा अली खान, जान्हवी कपूर से लेकर तमाम बॉलीवुड एक्ट्रेसेज को डेनिम लुक में स्पॉट किया गया है. तो चलिए आज आपको डेनिम ड्रेस में एक्ट्रेस की तस्वीरें दिखाते हैं.

Feb 22, 2024, 14:11 PM IST
1/6

गर्मी हो या सर्दी...डेनिम का ट्रेंड

डेनिम हमेशा से एक फैशन स्टेपल रहा है. गर्मी हो या सर्दी, इसका ट्रेंड कभी खत्म नहीं होता. आम लोग ही नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेसेज भी डेनिम ड्रेस की दीवानी हैं. तभी तो अनन्या पांडे, सारा अली खान, जान्हवी कपूर से लेकर तमाम सितारों को डेनिम में कैप्चर किया जा चुका है. आइए दिखाते हैं, डेनिम ड्रेस में एक्ट्रेस का लुक.

2/6

जान्हवी कपूर

जान्हवी कपूर का ये डेनिम ब्लू ड्रेस अवतार भला कैसे कोई भूल सकता है. इसमें वह काफी आकर्षण दिख रही थीं. ऊपर से उनका कॉन्फिडेंस और कमाल था. यही वजह है कि उनकी ये तस्वीरें खूब पसंद की गई थीं.

3/6

अनन्या पांडे

डेनिम ट्रेंड को अपने ट्विस्ट के साथ अपनाते हुए, अनन्या पांडे ने स्लीव्स वाली डेनिम शर्ट ड्रेस चुनी थी, कॉलर और मैटेलिक बटन के साथ, पांडे की ड्रेस ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया था. अगर फैंस भी डेनिम ड्रेस पसंद करते हैं तो वह इसे चुन सकते हैं.

4/6

सारा अली खान

सारा अली खान ने सफेद रंग के डिजाइन के साथ एक फ्रॉक-स्टाइल डेनिम ड्रेस पहनी थी. सफ़ेद हील्स और लंबी बालियों के साथ, खान के पहनावे को भला कैसे फैंस पसंद न करते.

5/6

तारा सुतारिया

डेनिम ड्रेस लुक बड़े ही स्टाइल और सलीके के साथ पहनना है तो आप तारा सुतारिया से इंस्पारिंग ड्रेस ले सकते हैं. उनका लुक इतना कातिलाना है कि गजब लग रहा है. सफेद बटन वाली स्लीवलेस डेनिम मिडी ड्रेस में सुतारिया ने सादगी से फैंस का दिल जीत लिया था.

6/6

पश्मीना रोशन

पश्मीना रोशन जिन्हें अभी तक लोग ऋतिक रोशन की कजिन होने के चलते जानते हैं. वह अब जल्द ही बॉलीवुड पारी की शुरुआत करने जा रही हैं. ऐसे में पश्मीना को भी डेनिम लुक में देखा जा चुका है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link