फिर लौट आए फीचर फोन का जमाना तो कैसा होगा नजारा? AI ने दिखाई झलक

AI Generated Images: आज से तकरीबन डेढ़ दशक पहले तक फीचर फोन्स का इस्तेमाल किया जाता रहा है, फीचर फोन्स तकरीबन तीन दशक तक भारतीयों के दिल पर छाए रहे लेकिन जैसे ही मार्केट में स्मार्टफोन्स की एंट्री हुई वैसे ही ये धीरे-धीरे गायब होने लगे. हालांकि आज भी हजारों लोग इन फीचर फोन्स का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि ज्यादातर लोग तो सेकेंडरी फोन के तौर पर इनका इस्तेमाल करते हैं. हालांकि कैसा होगा अगर साल 2024 में इन फीचर फोन्स की फिर से एंट्री हो जाए? ये बात सुनने में अटपटी लग सकती है, हालांकि जब हमनें AI से इस बारे में जवाब मांगा तो उसे हमारे लिए कुछ फीचर फोन्स की तस्वीरें तैयार कीं जिन्हें देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे.

विनीत सिंह Jun 08, 2024, 09:59 AM IST
1/5

AI जेनरेटेड इस इमेज में आप देख सकते हैं कि ये आपको पुराने फीचर फोन की झलक तो देती है, उसके बावजूद भी ये देखने में काफी अलग नजर आ रही है. फीचर फोन ऐसे दिखते नहीं थे लेकिन इनसे काफी मिलते जुलते जरूर होते थे. ऐसे फीचर फोन इस साल आएंगे, ऐसा होना तकरीबन नामुमकिन है.   

2/5

जिस तरह का फीचर फोन आपको दिखाई दे रहा है, शायद आपने कभी ऐसी कल्पना नहीं की होगी. ये आकार में नॉर्मल फीचर फोन से बड़ा नजर आ रहा है. साथ ही इसमें काफी ज्यादा Keys भी हैं. 

3/5

AI जेनरेटेड फीचर फोन की ये इमेज आपको भविष्य की झलक दिखा सकती है, लेकिन ये असलियत में आ जाए ऐसा होना तकरीबन नामुमकिन है क्योंकि मार्केट में पहले से ही काफी स्मार्टफोन मौजूद हैं. 

4/5

फीचर फोन स्मार्टफोन से हर मामले में अलग होते हैं, दरअसल इनमें जरूरी फीचर्स ही ऑफर किए जाते थे, इनमें आपक सोशल मीडिया वगैरह नहीं एक्सेस कर सकते हैं.

5/5

मार्केट में आज भी फीचर फोन्स बड़ी आसानी से उपलब्ध हैं और इन्हें आप 800 रुपये से 2000 रुपये में खरीदकर आराम से इनका इस्तेमाल कर सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link