ऐश्वर्या राय के लिए गाड़ी का दरवाजा खोलते दिखे अभिषेक बच्चन, बेटी आराध्या भी साथ, न्यू ईयर मनाकर लौटा बच्चन परिवार
न्यू ईयर पर बहुत सारे सेलेब्स देश के बाहर सेलिब्रेशन के लिए गए. अब धीरे धीरे सब अपने काम पर और घर लौट रहे हैं. इनमें से एक हैं बच्चन परिवार. जहां जूनियर बच्चन अपनी फैमिली के साथ दिखे. अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन को शनिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. चलिए दिखाते हैं फोटोज.
ऐश्वर्या राय पति अभिषेक के साथ दिखीं
न्यू ईयर का मौका है. ऐसे में कई सेलेब्स देश के बाहर इसका जश्न मनाने के लिए गए. कृति सेनन से लेकर करीना कपूर तक की ढेरों तस्वीरें भी देखने को मिली. एक दिन पहले ही अनिल अंबानी का परिवार, कपूर फैमिली और अमिताभ बच्चन सब एयरपोर्ट पर नजर आए. अब शनिवार को ऐश्वर्या राय पति अभिषेक के साथ दिखीं.
बेटी आराध्या बच्चन भी साथ
शनिवार को अभिषेक बच्चन के साथ उनकी फैमिली दिखीं. उनकी बेटी आराध्या बच्चन भी और ऐश्वर्या राय भी. बहुत कम होता है जब पूरी फैमिली यूं साथ में दिखे. एयरपोर्ट पर तीनों साथ में दिखे. पैप्स ने तीनों को साथ में क्लिक किया. अब तीनों जब साथ में दिखे तो इनकी फोटोज वीडियो तो वायरल होना बनती ही हैं.
एयरपोर्ट लुक
आराध्या बच्चन मां ऐश्वर्या के साथ साथ चलती दिखीं. ऐश्वर्या ने एक बार फिर ओवरसाइज ब्लैक हुड्डी कैरी की. साथ ही बाल खुले रखे. वहीं आराध्या भी कैजुअल कपड़ों में साथ में नजर आईं. वहीं अभिषेक का भी कुछ ऐसा ही कैजुअल लुक था. तीनों एयरपोर्ट से निकलकर अपनी गाड़ी की ओर जाते दिखे.
अभिषेक का ऐश्वर्या के लिए ये अंदाज
सबसे खास पल वो था जब अभिषेक ऐश्वर्या के लिए गाड़ी का दरवाजा खोलते हैं. ये देखते ही सब फैंस कमेंट करने लगते हैं कि ये देखकर अच्छा लगा कि सब ठीक है. कुछ फैंस ने लिखा कि दोनों को यूं साथ देखकर अच्छा लग रहा है.
तलाक की अफवाहें हवा कर दी
मालूम हो, पिछले कुछ समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहें खूब तेजी से चल रही थी. कहा जा रहा था कि इनके बीच में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. लेकिन परिवार ने ऐसी अफवाहों को हमेशा इग्नोर किया. मगर यूं अब पूरे परिवार को साथ देख सब खुश हैं.