Actors Played Historical Characters: इन एक्टर्स ने पर्दे पर बखूबी जिए ऐतिहासिक किरदार, लगे बिल्कुल रीयल जैसे

Historical Characters Played by Bollywood Actors: बॉलीवुड के कई एक्टर हैं जिन्होंने पर्दे पर कई ऐतिहासिक किरदार निभाए और इतिहास के रीयल हीरो से हमें रूबरू करवाया. वही एक्टर्स को भी जमकर तारीफ मिली.

पूजा चौधरी Aug 09, 2023, 19:09 PM IST
1/6

जोधाबाई बनी थीं ऐश्वर्या राय

Aishwarya Rai (Jodha Akbar): ऐश्वर्या राय ने फिल्म जोधा अकबर में जोधा के किरदार को बखूबी जिया और उन्हें इसके लिए खूब सराहा भी गया. फिल्म में ऐश्वर्या के लुक को हुबहू कॉपी किया गया था और वो जोधा के कैरेक्टर में खूब जचीं भी.

2/6

ऋतिक अकबर बनकर खूब जचे

Hrithik Roshan (Jodha Akbar): जोधा अकबर में जहां ऐश्वर्या जोधाबाई बनी थीं तो वहीं ऋतिक ने अकबर के किरदार को बखूबी निभाया था. ये फिल्म जबरदस्त हिट रही थी और ऋतिक को इस रोल के लिए खूब प्यार मिला. वहीं लोगों को फिल्म के जरिए मुगलकालीन इस अनोखी प्रेम कहानी के बारे में जानने का मौका भी मिला.

3/6

दीपिका ने खूब निभाया रानी पद्मावती का किरदार

Deepika Padukone (Padmaavat): दीपिका पादुकोण ने पद्मावत फिल्म में रानी पद्मावती बनकर ऐसी छाप छोड़ी जो अमिट है. इस फिल्म को लेकर भले ही कई विवाद हुए लेकिन रिलीज होने के बाद इसे और इसके कलाकारों को दर्शकों का प्यार खूब मिला दीपिका के करियर में ये किरदार मील का पत्थर साबित हुआ.

4/6

झांसी की रानी बनकर छाईं कंगना

Kangana Ranaut (Manikarnika): फिल्म मणिकर्णिका में कंगना रनौत ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाया और देश की आजादी में उनके बलिदान को जानने का मौका बखूबी मिला. कंगना रनौत इस रोल में बखूबी फिट हुई थीं.

5/6

रणवीर ने निभाया पेशवा बाजीराव का रोल

Ranveer Singh (Bajirao Mastani): बाजीराव मस्तानी संजय लीला भंसाली की बेहतरीन फिल्मों में से एक है जिसमें रणवीर सिंह ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म लोगों को काफी पसंद आई क्योंकि उन्हें इतिहास में झांककर देखने का बेहतरीन मौका मिला था.

6/6

काशीबाई बनकर प्रियंका चोपड़ा ने लूटी तारीफ

Priyanka Chopra (Bajirao Mastani): प्रियंका चोपड़ा ने बाजीराव मस्तानी में काशीबाई का रोल निभाया था, जिसके बारे में लोगों ने कम ही पढ़ा था. लेकिन फिल्म के जरिए ये ऐतिहासिक किरदार लोगों के सामने आया और इसे खूब प्यार भी मिला.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link