लंबे अरसे बाद दिखीं अक्षय कुमार की हीरोइन, बॉलीवुड से बरसों से गायब, कितना बदल गया लुक?

Ashwini Bhave Spotted At Airport: अश्विनी भावे 90 के दशक की सुपरस्टार एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अक्षय कुमार, सलमान खान और ऋषि कपूर जैसे दिग्गजों के साथ सुपरहिट फिल्में की हैं. अश्विनी भावे लंबे अरसे से बॉलीवुड से गायब हैं और उनका लुक अब काफी बदल चुका है.

1/5

90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री अश्विनी भावे को 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. कभी अक्षय कुमार, ऋषि कपूर, नाना पाटेकर दिग्गजों के साथ कई सुपरहिट फिल्में दे चुकीं अश्विनी भावे लंबे अरसे से बॉलीवुड से दूर हैं. इतने सालों में अश्विनी का लुक भी काफी ज्यादा बदल गया है.

2/5

सैनिक, बंधन, हिना और युगपुरुष जैसी सुपरडुपर हिट फिल्में देने वाली एक्ट्रेस अश्विनी भावे ने आखिरी बॉलीवुड फिल्म 1999 में की थी. इसके बाद से उन्होंने कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं की. अश्विनी को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां उन्होंने सफेद रंग का टॉप और काली स्कर्ट पहन रखी थी.

3/5

अश्विनी भावे ने सफेद रंग का लूज टॉप पहना हुआ था. इसके साथ लॉन्ग काले रंग की स्कर्ट पहनी हुई थी. उन्होंने कम हील वाले सैंडिल पहने हुए थे और एक बैग कैरी किया हुआ था. अश्विनी ने अपने बालों को खुला रखा था और बिना मेकअप के भी काफी खूबसूरत लग रही थीं.

 

4/5

51 साल की अश्विनी भावे का लुक काफी बदल चुका है. 1998 में सलमान खान के साथ फिल्म 'बंधन' में काम करने के बाद अश्विनी भावे अमेरिका चली गईं, जहां उन्होंने फिल्म मेकिंग का कोर्स भी किया. फिल्म 'बंधन' में अश्विनी भावे ने सलमान खान की बहन का किरदार निभाया था. 

5/5

बॉलीवुड से दूर होने के बाद अश्विनी भावे ने 2008 से लेकर 2017 तक कुठ मराठी फिल्मों में काम किया. अश्विनी भावे 2020 में 'द राइकर केस' नाम की वेब सीरीज में नजर आई थीं. इस सीरीज में उनके अभिनय में उनका अनुभव साफ दिखाई दिया था. इसके बाद से अश्विनी भावे फिल्मी दुनिया में कहीं नजर नहीं आई हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link