अक्षय-टाइगर से पहले ये बड़े सितारे भी हो चुके हैं पब्लिक के गुस्से का शिकार, किसी ने खाया थप्पड़ तो किसी को दबोचा
Celebs Face Public Anger: हाल ही में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म `बड़े मिया छोटे मिया` को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं और साथ ही फिल्म की प्रमोशन में लगे हैं. इसी बीच जब वो प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे तो उनके इवेंट में काफी हंगामा हो गया था, जहां जमकर हंगामा हुआ, जिसके वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहे है, लेकिन ये कोई पहला मौका नहीं है जब स्टार्स को पब्लिक के गुस्से का शिकार होना पड़ा हो. इससे पहले भी कई बड़े सितारों को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा.
अक्षय-टाइगर के इवेंट में हंगामा
हाल ही में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बड़े मिया छोटे मिया' के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपने फैंस के सामने कई स्टंट सीन भी किए और डांस परफॉर्मेंस भी दी. इस दौरान इवेंट में उमड़ी भीड़ के बीच हंगामा हो गया, जिसके बाद वहां पुलिस और उन्होंने लाठी चार्ज कर दिया, जिनके बहुत सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
गौहर खान को मारा था फैन ने थप्पड़
इस लिस्ट में टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली गौहर खान का नाम भी शामिल है. गौहर खान को भी अपने एक रैंप वॉक के दौरान एक शख्स ने उठकर थप्पड़ ही जड़ दिया था, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था. वीडियो में एक्ट्रेस काफी शॉक्ड नजर आ रही थीं. हालांकि, बाद में पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया गया था.
थलापति विजय पर फेंकी थी चप्पल
इस लिस्ट में साउथ सुपरस्टार थलापति विजय का नाम भी आता है. बीते दिनों विजय साउथ एक्टर और पॉलिटिशियन विजयकांत के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे. इसी बीच भीड़ में से किसी ने उनके ऊपर चप्पल फेंक दी थी, जिसको उनको एक बॉडीगार्ड ने पकड़ लिया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिस पर फैंस ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी.
सोनू निगम भी हो चुके हैं शिकार
बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर सोनू निगम को भी भीड़ में अपने फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ा था. सोनू के साथ एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान धक्का मुक्की की गई थी, जिसके बाद सिंगर ने शिकायत भी दर्ज कराई थी. इसको लेकर खूब विवाद हुआ था और सोनू निगम ने कई बयान भी दिए थे. सोनू निगम हमेशा अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं.
मल्लिका शेरावत का नाम भी शामिल
इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का नाम भी आता है. भले ही एक्ट्रेस अब लाइमलाइट से दूर रहने लगी हैं, लेकिन उनको भी एक अपनी लाइफ में इस तरह की घटना का सामना करना पड़ा था. बॉलीवुड लाइफ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, मल्लिका शेरावत पर पेरिस में कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. लोगों ने उन्हें और उनके बॉयफ्रेंड को पीटा था.