क्या थी राहा की बर्थडे थीम? मौसी पूजा भट्ट ने शेयर की प्यारी-प्यारी PHOTOS; केक देखकर आ जाए मुंह में पानी

Raha Kapoor 2nd Birthday Theme: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 6 नवंबर को अपनी बेटी राहा का दूसरा जन्मदिन धूमधाम से मनाया. ये दिन उनके परिवार के लिए बेहद खास रहा और इस खास मौके पर उनके करीबी परिवार और दोस्तों को ही बुलाया गया था. पार्टी के बाद राहा की दादी नीतू कपूर से लेकर नानी सोनी राजदान और मौसी पूजा भट्ट ने कुछ बेहद खास झलक शेयर की हैं. तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है.

वंदना सैनी Nov 07, 2024, 11:25 AM IST
1/6

राह कपूर का दूसरा जन्मदिन

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने 2022 में एक दूसरे को लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी की थी और उसी साल दोनों राहा के माता-पिता बने. आज राहा कपूर अपना दूसरा जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर राहा की नाना-नानी सोनी और महेश भट्टे से लेकर दादी नीतू कपूर ने बेहद खास अंदाज में बर्थडे विश किया. इसके साथ ही आलिया ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी अनसीन फोटो शेयर करते हुए बेटी राहा को बर्थडे विश किया, लेकिन क्या आप बता सकते हैं राहा की बर्थडे थीम क्या थी?

2/6

नानी सोनी राजदान ने शेयर की फोटो

राहा की बर्थडे पार्टी में उनके करीबी परिवार और दोस्तों शामिल हुए थे. इस खास मौके पर राहा की नानी और एक्ट्रेस सोनी राजदान ने एक प्यारी सी फोटो शेयर की है, जिसमें नीतू कपूर, नीना गुप्ता, अनु रंजन और कॉमन दोस्त शालिनी प्रधान नजर आ रही हैं. इस फोटो को देख ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि सभी ने साथ में काफी मस्ती की. इस फोटो में सभी सहेलियां सोफे पर बैठी हैं और हाथ में कॉफी के कप पकड़े हुए हैं. सोनी ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'जब आपकी गैंग आपके लिए आती है. #बर्थडेसेलिब्रेशन'. 

3/6

क्या थी राहा कपूर की बर्थडे थीम

सोनी राजदान ने जो तस्वीर शेयर की है उसमे पीछे जंगल थीम का वॉलपेपर नजर आ रहा है. जी हां, आलिया और रणबीर ने बेटी राहा की बर्थडे पार्टी जंगल थीम पर होस्ट की थी. मां सोनी राजदान के बाद पूजा भट्ट ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर राहा के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ बेहद खास और प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. शेयर की गई फोटो में सामने वॉल पर राहा का नाम लिखा नजर आ रहा है. साथ ही आस-पास काफी सारे बैलून और नकली बेल के साथ-साथ एक पांडा देखा जा सकता है.

4/6

जंगल थीम पर रखी गई थी बर्थडे थीम

इस फोटो को देखने के बाद ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि पार्टी में मेहमानों के लिए टैटू काउंटर भी इंतजाम किया गया था. इस फोटो को शेयर करते हुए पूजा भट्ट भी अपने हाथ पर बने टैटू को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. फोटो में आस-पास ग्रीन कलर के बैलून नजर आ रहे हैं. साथ ही टैटू वाले बॉर्डर पर एक जिराफ की पिक्चर बनी नजर आ रही है. इन तमाम तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. 

5/6

केक देखकर आ जाएगा मुंह में पानी

इसके साथ ही पूजा भट्ट ने राहा के बर्थडे केक की फोटो भी शेयर की, जिसको देखते ही आपके मुंह में पानी आ जाएगा. राहा का केक भी जंगल थीम पर बनाया गया था, जिस पर खूब सारी पत्तियां और प्यारे जानवरों की सजावट की गई थी. इसके साथ ही केक पर 'हैप्पी बर्थडे' और 'राहा 2' लिखा हुआ था. पूजा भट्ट द्वारा शेयर की गई इन सभी तस्वीरों को काफी पसंद किया जा रहा है. 

6/6

नाना महेश भट्ट ने भी खूब की मस्ती

पूजा भट्ट ने एक और फोटो शेयर की है, जिसमें उनके पिता और राहा के नाना यानी महेश भट्ट भी मिकी और मिन्नी माउस के साथ फोटो के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं. बता दें, आलिया भट्ट ने अपनी बेटी राहा कपूर के दूसरे जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक प्यारी पुरानी फोटो शेयर की. इस तस्वीर में उन्होंने रणबीर कपूर के साथ एक अनदेखा फैमिली पल शेयर किया, जो उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link