Alia Bhatt: कजरारी आंखें, कानों में झुमका...गोल्डन साड़ी पहन `रानी` बनीं आलिया; Photos वायरल
Alia Bhatt Photos: आलिया भट्ट बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में शुमार हैं, जो अक्सर ही अपनी लाइफ के अपडेट्स सोशल मीडिया पर देती रहती हैं. हाल में एक्ट्रेस ने अपनी नई फोटोज से सोशल मीडिया पर चार-चांद लगा दिए हैं. जी हां...आलिया भट्ट ने देसी गर्ल लुक में अपना ग्लैम लुक दिखाया है. आइए, यहां देखते हैं आलिया भट्ट की नई फोटोज...
आलिया ग्लैम लुक
एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपने ग्लैम लुक्स के लिए एक बार फिर लाइमलाइट का हिस्सा बन गई हैं. आलिया भट्ट ने इस बार रानी स्टाइल में लाइमलाइट बटोरी है. जी हां...आलिया भट्ट ने हाल ही में गोल्डन कलर की साड़ी में सोशल मीडिया पर कहर बरपाया है. एक्ट्रेस के लेटेस्ट लुक की तारीफें करते नेटीजन्स थक नहीं रहे हैं.
आलिया भट्ट नई फोटोज
आलिया भट्ट ने डिजाइनर गोल्डन शिमरी साड़ी के साथ सिजलिंग लुक कैरी किया है. एक्ट्रेस ने गोल्डन साड़ी के साथ हैवी ज्वेलरी कैरी नहीं की है, केवल उन्होंने कानों में ईयरिंग्स पहने हैं. तो वहीं आलिया ने आंखों में काजल लगाकर अपने लुक को और भी सिजलिंग बनाया है.
आलिया की गोल्डन साड़ी
आलिया भट्ट ने सटल मेकअप के साथ बेहद ही लाइट कलर की लिपस्टिक कैरी की है. और साथ ही उन्होंने अपने बालों को जूड़ा में स्टाइल किया है. आलिया भट्ट ने लेटेस्ट फोटोज में जमकर अपनी अदाएं दिखाई हैं.
करण जौहर का कमेंट
आलिया भट्ट ने कैमरा के सामने अपनी बैक भी फ्लॉन्ट करने का मौका नहीं छोड़ा है. आलिया के लेटेस्ट लुक की तस्वीरों पर नेटीजन्स जमकर कमेंटबाजी कर रहे हैं. यहां तक कि फिल्ममेकर करण जौहर ने भी आलिया की फोटोज पर Gorgeous कमेंट किया है.
आलिया की फिल्में
आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार बड़े पर्दे पर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म में नजर आई थीं. साल 2023 में आलिया भट्ट ने हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में भी नजर आई थीं. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया भट्ट की नेकस्ट फिल्म जिगरा हो सकती है.