भंसाली के ऑफिस के बाहर स्टाइलिश डेनिम शर्ट में दिखीं आलिया भट्ट, क्या शुरू कर दी लव एंड वार की तैयारी?

Alia Bhatt Spotted Bhansali House: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) डेनिम शर्ट और जींस पहने संजय लीला भंसाली के घर के बाहर स्पॉट हुईं. इस दौरान एक्ट्रेस हाथ में ऑरेंज कलर का कॉफी सिपर पकड़े नजर आईं. इस दौरान आलिया का स्टाइल काफी इंप्रेसिव लगा. देखिए संजय लीला भंसाली के बाहर की फोटोज जिसमें आलिया कैमरे में कैद हुईं.

शिप्रा सक्सेना Jun 12, 2024, 19:12 PM IST
1/5

स्टाइलिश लुक

आलिया स्टाइलिश लुक में संजय लीला भंसाली के घर के बाहर स्पॉट हुई. इस दौरान एक्ट्रेस लूज डेनिम शर्ट और जींस पहने जैसे ही स्पॉट हुईं तो उनका स्टाइलिश अवतार लोगों को इंप्रेस कर गया.

2/5

कैमरे पर लगीं कयामत

आलिया जैसे ही अपनी रेंज रोवर कार से नीचे उतरीं तो उनकी तरफ सारे कैमरे पलट गए. एक्ट्रेस ने भी कैमरे की तरफ देखा तो मुस्कुराई और आगे की तरफ बढ़ गईं.

3/5

लुक कमाल

अपने लुक को पूरा करने के लिए आलिया ने बालों का बन बनाया और सटल मेकअप किया. 

4/5

क्या ये है लव एंड वार की तैयारी?

आलिया का संजय लीला भंसाली के घर 'लव एंड वार' फिल्म के अनाउंसमेंट के बाद स्पॉट हुईं. इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा विक्की कौशल लीड रोल में है.

5/5

विक्की के साथ पहली बार करेंगे काम

संजय लीला भंसाली रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ पहले भी काम कर चुके हैं. जबकि विक्की कौशल के साथ 'लव एंड वार' फिल्म में पहली बार काम करेंगे.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link