Revati Sule: नाना शरद की लाडली, मां सुप्रिया सुले की प्यारी; लंदन से पढ़ी बिटिया NCP विवाद के बीच क्यों चर्चा में आई

Revati Sule Profile: एनसीपी (NCP) पर शरद पवार या अजित पवार में से किसका कब्जा होगा, ये फैसला तो चुनाव आयोग (EC) को करना है. इसको लेकर सुनवाई भी की जा रही है. लेकिन इस दौरान रेवती सुले (Revati Sule) अचानक चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, ऐसा इसलिए हुए क्योंकि रेवती सुले अपनी मां सुप्रिया सुले के साथ चुनाव आयोग पहुंची थीं. एनसीपी पार्टी पर हक को लेकर चल रही सुनवाई के लिए मां-बेटी चुनाव आयोग पहुंची थीं. हर कोई जानना चाहता है कि रेवती अपनी मां के साथ चुनाव आयोग क्यों आई थीं और सुप्रिया सुले की बेटी होने के अलावा उनकी पहचान क्या है?

विनय त्रिवेदी Tue, 21 Nov 2023-7:46 am,
1/5

बता दें कि सुप्रिया सुले और सदानंद सुले दो बच्चों के माता-पिता हैं. उनकी बेटी का नाम रेवती सुले है. और बेटे का नाम विजय सुले है. सुप्रिया सुले अक्सर मां सुप्रिया सुले, पिता सदानंद सुले और नाना शरद पवार के साथ फोटोज में नजर आती रहती हैं.

2/5

बताया जाता है कि जैसे शरद पवार और सुप्रिया सुले के बीच पिता-बेटी का रिश्ता बहुत अच्छा है. वैसे ही सुप्रिया सुले और उनकी बेटी रेवती सुले की बॉन्डिंग काफी मजबूत है. सुप्रिया सुले कई बार सोशल मीडिया पर अपनी बेटी रेवती सुले की तारीफ कर चुकी हैं.

3/5

सुप्रिया सुले ने एक बार एक्स पर एक इमोशनल पोस्ट किया था. सुप्रिया सुले ने उसमें लिखा था कि हम कितने गौरवान्वित माता-पिता हैं! हमारी बेटी रेवती ने आज ही लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर्स (MPA) में ग्रेजुएशन किया है. उसके ग्रेजुएशन के इस अहम पल में शामिल ना हो पाने पर बहुत बुरा लग रहा है, लेकिन यही जिंदगी है.

4/5

जान लें कि लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अपनी बेटी रेवती के ग्रेजुएट होने के कार्यक्रम में शामिल ना हो पाने सुप्रिया सुले दुख जताया था. सुप्रिया सुले ने तब बताया था कि उनकी बेटी रेवती ने लोक प्रशासन में मास्टर की पढ़ाई पूरी कर ली है. बेटी रेवती की फोटो शेयर करने हुए उन्होंने ये भी लिखा था कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है.

5/5

हालांकि, जब रेवती सुले अपनी मां सुप्रिया सुले के साथ चुनाव आयोग पहुंचीं तो हर कोई हैरान था. माना जा रहा है कि रेवती सुले भी अब राजनीति में इंटरेस्ट ले रही हैं. पार्टी बचाने की जुगत में लगे नाना शरद पवार और मां सुप्रिया सुले का पूरा साथ दे रही हैं. लेकिन, इसका अभी तक कोई संकेत नहीं मिला है कि वह आगे चलकर राजनीति में कदम रखने वाली हैं या नहीं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link