Year Ender 2023: एक साल में इन म्यूचुअल फंड ने द‍िया 70% तक का र‍िटर्न, आपने क‍िसमें क‍िया इनवेस्‍ट?

SIP Return in 2023: शेयर बाजार में न‍िवेश के ल‍िए स‍िस्‍टेमेट‍िक इनवेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) करने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. साल 2023 में एसआईपी का आंकड़ा अब तक के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है. अध‍िकतर मामलों में एसआईपी (SIP) में क‍िया गया न‍िवेश आपकी लॉन्‍ग टर्म प्‍लान‍िंग से जुड़ा होता है. शेयर बाजार के प‍िछले कुछ समय में नए र‍िकॉर्ड बनाने के बाद एसआईपी ने भी पूरे साल बंपर र‍िटर्न द‍िया है. यहां हम आपको टॉप 10 ऐसी एसआईपी के बारे में बताएंगे, ज‍िन्‍होंने 2023 में 58% से ज्‍यादा का र‍िटर्न द‍िया है.

क्रियांशु सारस्वत Tue, 26 Dec 2023-3:13 pm,
1/5

बंधन स्मॉल कैप फंड इस मामले में ल‍िस्‍ट में टॉप पर है. इस फंड ने साल 2023 में 70.06 परसेंट से ज्‍यादा का र‍िटर्न द‍िया है. इसके बाद सबसे र‍िटर्न देने वाला महिंद्रा मनुलाइफ स्मॉल कैप फंड है, इसने करीब 69.78% का र‍िटर्न अपने न‍िवेशकों को द‍िया है.

2/5

आईटीआई स्मॉल कैप फंड ने 65.51% का र‍िटर्न द‍िया है. र‍िटर्न के मामले में चौथे नंबर पर निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड और फ्रैंकलिन इंडिया स्मॉलर कंपनीज फंड है और इसने करीब 63% का र‍िटर्न द‍िया है. एचएसबीसी मल्टी कैप फंड ने 61.16 परसेंट का शानदार र‍िटर्न द‍िया है.

3/5

इसके बाद क्‍वांट स्मॉल कैप फंड का नंबर है और इसने 59.49% के र‍िटर्न से न‍िवेशकों को खुश कर द‍िया है. निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड और जेएम वैल्यू फंड ने करीब 58% की पेशकश की. उपरोक्‍त सभी 10 स्कीम मिड कैप, मल्टी कैप, स्मॉल कैप और वैल्यू फंड कैटेगरी से थीं. निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड की दो स्‍कीन ने साल 2023 मतें एसआईपी के जर‍िये 58% से ज्‍यादा के रिटर्न की पेशकश की है.

 

4/5

मार्केट में करीब 247 इक्‍व‍िटी स्कीम थीं. इन 247 इक्‍व‍िटी म्यूचुअल फंड स्‍कीम ने 21.36% से लेकर 70.06% के बीच XIRR रिटर्न द‍िया. 1 जनवरी 2023 यद‍ि क‍िसी ने 10,000 रुपये की एसआईपी की है तो इस समय वह बढ़कर 1.19 लाख से 1.56 लाख रुपये के बीच हो गई है.

5/5

यह र‍िटर्न लार्ज कैप, लार्ज एंड मिड कैप, मिड कैप, स्मॉल कैप, फ्लेक्सी कैप, मल्टी कैप, ईएलएसएस फंड, कॉन्ट्रा, वैल्यू एंड फोकस्ड फंड से जुड़ा है. आपको बता दें यद‍ि आप एसआईपी में न‍िवेश करते हैं तो आपको क‍िसी एक साल के प्रदर्शन के आधार पर आगे न‍िवेश का फैसला नहीं करना चाह‍िए. म्यूचुअल फंड में न‍िवेश लॉन्‍ग टर्म को ध्‍यान में रखकर क‍िया जाता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ फंड के परफॉर्मेंस को लेकर जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link