Lok Sabha Election: अल्लू अर्जुन, जूनियर एनटीआर, चिरंजीवी और राजामौली ने डाला वोट, फैंस से की ये अपील
Celebs Cast Vote: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की चौथे चरण की 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान हो रहा है. इन 10 राज्यों में तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. लोकतंत्र के इस महापर्व में एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते साउथ के कई सितारे पोलिंग बूथ पहुंचे और वोट डाला. तस्वीरों में देखिए कौन किस तरह से पोलिंग बूथ पहुंचा और उन्होंने क्या कहा.
अल्लू अर्जुन पहुंचे पोलिंग बूथ
'पुष्पा 2' के अल्लू अर्जुन व्हाइट टी-शर्ट और काला चश्मा लगाकर पोलिंग बूथ पहुंचे.एक्टर ने वोट डालने के बाद मीडिया से बात की. इसके साथ ही लोगों से वोट डालने की अपील भी की.
मैं निष्पक्ष हूं
अल्लू अर्जुन ने कहा- 'अपना वोट डरूर डालें. ये भारत के हर नागरिक की जिम्मेदारी है.आज का दिन आने वाले 5 सालों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. मैं किसी भी राजनीतिक पार्टी के पक्ष में नहीं हूं. मैं निष्पक्ष हूं.'
ब्लू शर्ट पहनकर पहुंचे जूनियर एनटीआर
अल्लू अर्जुन के अलावा जूनियर एनटीआर भी वोट डालने पहुंचे. ब्लू कलर की शर्ट में जूनियर एनटीआर आम नागरिक की तरह अपनी बारी का इंतजार करते लाइन में नजर आए. वोट डालने के बाद जूनियर एनटीआर ने कहा- 'सभी को अपने मतदान का इस्तेमाल करना चाहिए. मुझे लगता है कि आने वाली पीढ़ी के लिए ये अच्छा मैसेज होगा.'
पत्नी संग पहुंचे चिरंजीवी
इस मौके पर चिरंजीवी वाइफ सुरेखा संग वोट करने पहुंचे. वोट डालने के बाद न्यूज एंजेसी एएनआई से बात करते हुए चिरंजीवी ने कहा- 'मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि आप अपने वोट का इस्तेमाल करें. कृपया जाएं और अपनी शक्ति का इस्तेमाल करें.'
दुबई से वोट डालने पहुंचे एसएस राजामौली
'बाहुबली' फिल्म के डायरेक्टर एस एस राजामौली ने वाइफ रमा संग इंस्टाग्राम पर वोट कास्ट करने के बाद नीली स्याही वाली उंगली दिखाते हुए एक फोटो शेयर की. इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- 'दुबई से आया और तुरंत पोलिंग बूथ पहुंचा. वो भी सीधे एयरपोर्ट से, इसीलिए ये इतना थका हुआ लग रहा हूं. मैंने तो डाल दिया क्या आपने डाला वोट?'