सस्ते में देखना चाहते हैं अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’, तो देने होंगे सिर्फ 95 रुपये; सुनकर लगा Shock; चलिए बताते हैं कैसे होगा ये चमत्कार?

Pushpa 2 Ticket Cheapest Price In Delhi: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म `पुष्पा 2: द रूल` कुछ ही दिन रिलीज होने वाली है, जिसको लेकर फैंस काफी ज्यादा जोश में हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. हालांकि, कई जगह इसकी टिकट की कीमतें आसमान छू रही हैं. इसी बीच, दिल्ली वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है, जो इस फिल्म को सिर्फ 95 रुपये में देख सकते हैं.

वंदना सैनी Mon, 02 Dec 2024-1:12 pm,
1/5

अल्लू अर्जुन और रश्मिका की ‘पुष्पा 2: द रूल

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और खूबसूरत रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) इस साल की सबसे ज्यादा मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हैं, जिसका फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म उनकी 2021 में आई 'पुष्पा' का सीक्वल है, जिसमें उसके आगे की कहानी को दिखाया जाएगा. ये फिल्म 5 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, जो करोड़ों में हो रही है. 

2/5

आसमान छू रहे टिकट के दाम

कई जगह इसके टिकट के दाम आसमान छू रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में इसके टिकट 1800 रुपये में बिक रही हैं तो मुंबई में 1600 रुपये में. इसके अलावा भी कई राज्यों में इसके टिकटें काफी हाई रेट पर बिक रही हैं. इसी बीच, दिल्ली वालों के लिए एक अच्छी खबर आई है, जो इस फिल्म को सिर्फ 95 रुपये में देख सकते हैं. जी हां, अब आप अपनी सुविधा के हिसाब से टिकट बुक कर सकते हैं. अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बताते हैं कैसे इसको 95 रुपये में देख सकते हैं. 

3/5

दिल्ली वाले 95 रुपये में देखें ‘पुष्पा 2

अगर आप दिल्ली में रहते हैं और अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को देखने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के दरियागंज में स्थित आइकॉनिक डिलाईट सिनेमा में इस फिल्म के टिकट सबसे सस्ते दामों पर मिल रहे हैं. इस थिएटर में लोअर स्टॉल (सामने की सीट) का टिकट सिर्फ 95 रुपए में खरीदा जा सकता है. सेंटर स्टॉल (बीच की सीट) के लिए टिकट की कीमत 110 रुपए और अपर स्टॉल (पीछे की सीट) के लिए 160 रुपए है. बालकनी की सीट के टिकट 230 रुपए में उपलब्ध हैं. 

4/5

इन सिनेमाघरों में भी मिल रही सस्ती टिकट

हालांकि, इन दामों में ऑनलाइन बुकिंग पर लगने वाला जीएसटी और कन्विनिएन्स फीस शामिल नहीं है. इन्हें जोड़ने पर सबसे सस्ता टिकट 117 रुपए और सबसे महंगा 265 रुपए तक पड़ सकता है. इसके अलावा, दिल्ली में कई सिंगल स्क्रीन थिएटर हैं, जहां पर फिल्म के टिकट सस्ते में सेल हो रहे हैं. इनमें करोल बाग का लिबर्टी थिएटर भी शामिल है, जहां टिकट की कीमत 100 रुपए से शुरू होकर 235 रुपए तक है. ये थिएटर नॉर्थ और सेंट्रल दिल्ली के लोगों का पसंदीदा है. वहीं, अंबा सिनेमा में टिकट 130 रुपए से 225 रुपए तक मिल रहे हैं. 

5/5

‘पुष्पा 2 का एडवांस बुकिंग

अगर 'पुष्पा 2 द रूल' के एडवांस बुकिंग की बात करें तो, सैकनिल्क रिपोर्ट के मुताबिक, 'पुष्पा 2' के रिलीज से पहले सिर्फ 24 घंटे के अंदर ही 3 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. इसके बाद भारत में फिल्म की एडवांस बुकिंग से कमाई 10 करोड़ तक पहुंच गई है. अगर ब्लॉक सीट्स को भी शामिल किया जाए, तो ये आंकड़ा 12 करोड़ को पार कर चुका है. इस प्री-सेल्स बुकिंग में फिल्म ने शाहरुख खान की 'पठान' को भी पीछे छोड़ दिया है और 'पुष्पा 2' अब सबसे आगे है. बता दें, ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link