8 साल अफेयर के बाद अब 60 की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बनेंगे अमेजॉन के मालिक जेफ बेसोज, शादी पर खर्च करेंगे ₹50,97,15,00,000, कौन हैं नई मिसेज बेसोज

Jeff Bezos Wedding: दुनिया के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति और अमेजॉन के फाउंडर जेफ बेसोज एक बार फिर से शादी करने जा रहे हैं. 60 साल से बेसोज दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं. शादी की तारीख, उसका वेन्यू सब तय हो गया है.

बवीता झा Dec 24, 2024, 13:18 PM IST
1/6

कौन है लॉरेन सांचेज?

 

जेफ बेजोस की होने वाली पत्नी लॉरेन सांचेज़ एक फेमस टीवी जर्नलिस्ट, टीवी होस्ट है. साल 2018 में दोनों का रिश्ता सार्वजनिक हुआ था.  हालांकि उस वक्त दोनों ही शादीशुदा थे.  

2/6

पेरिस से केक, न्यूयार्क से हेयर स्टाइलिश

 

शादी पर बेसोज और लॉरेन की पसंद का खास ख्याल रखा जा रहा है. शादी के लिए दुनियाभर से चुनिंदा चीजें मंगाई जा रही है. शादी  का केक पेरिस से तो हेयर स्टाइलिश न्यूयार्क से बुलाया जा रहा है. दुनियाभर के मशहूर म्यूजिकल बैंड इस शादी में परफॉर्म करेंगे. इस शादी में डेकोरेशन का थीम विंटरलैंड रखा गया है.  

3/6

कब होगी शादी?

 

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की शादी अगले शनिवार यानी 28 दिसंबर को होने वाली है, हालांकि अब तक जेफ बोसेज या फिर लॉरेन सांचेज की ओर से शादी की डेट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. इस शादी को यादगार बनाने के लिए बिल गेट्स, लियोनार्डो डिकैप्रियो और जॉर्डन की क्वीन रानिया जैसी शख्सियतें शामिल हो सकती हैं. 

4/6

कहां होगी शादी

 

जाहिर है कि शादी अगर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स की होगी तैयारी भी उतनी ही खास होगी. जेफ और लॉरेन की शादी कोलोराडो के एस्पेन शहर में आयोजित होगी. इस शादी को बेहद भव्य बनाया जाएगा. शादी के लिए तैयारियां चल रही है.  रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शादी का खर्च लगभग 600 मिलियन डॉलर यानी 5096 करोड़ रुपये तक हो सकता है. 

5/6

Amazon Founder Jeff Bezos Marriage

Amazon Founder Jeff Bezos Marriage: दुनिया के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति और अमेजॉन के फाउंडर जेफ बेसोज एक बार फिर से शादी करने जा रहे हैं.  60 साल से बेसोज दूसरी बार शादी करने जा रहे हैं. शादी की तारीख, उसका वेन्यू सब तय हो गया है. 8 साल के अफेयर के बाद जेफ बेसोज और लॉरेन सांचेज़ शादी के बंधन में बंधेंगे. बता दें कि जेफ बेसोज दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस है. ब्लूमबर्ग बिलेनिर्यर इंडेक्स के मुताबिक उनकी संपत्ति 244 अरब डॉलर है.   

6/6

प्रोफेशनल हेलीकॉप्टर पायलट

इसके बाद दोनों ने अपने पार्टनर से तलाक लिया. बेजोस और मैकेंजी स्कॉट का तलाक उस वक्त काफी चर्चा में रहा था. 54 साल की लॉरेन एक प्रोफेशनल हेलीकॉप्टर पायलट है.   

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link