Rs 2000: इस तारीख के बाद Amazon नहीं लेगा 2000 रुपये के नोट, कैश ऑन डिलीवरी करने वाले संभल जाएं!

Banking Note: अभी भी लोगों के पास 2000 रुपये के नोट रखे हुए हैं. हालांकि अब 2000 रुपये के नोटों को बैंक में जमा करने और उन्हें बदलवाने की आखिरी तारीख नजदीक आ रही है. ऐसे में लोगों को समय रहते फैसला करना चाहिए कि उन्हें 2000 रुपये के नोट को कब जमा करना है या बदलवाना है. इस बीच अमेजन ने एक अहम ऐलान किया है.

हिमांशु कोठारी Thu, 14 Sep 2023-2:07 pm,
1/6

2000 Note: आरबीआई की ओर से 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने का ऐलान किया गया था. इसके बाद आरबीआई की ओर से कहा गया था कि लोग 30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोट को बैंक में जाकर बदल सकते हैं या फिर बैंक में जमा कर सकते हैं. वहीं अब ये तारीख आने में महज दो हफ्तों का ही वक्त रहा है और इस बीच अब अमेजन की ओर से अहम ऐलान किया गया है.

2/6

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की ओर से अब 2000 रुपये के नोट कैश ऑन डिलीवरी  सर्विस पर नहीं लिए जाएंगे. ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन 19 सितंबर से कैश ऑन डिलीवरी सेवाओं पर 2,000 रुपये के बैंक नोट स्वीकार करना बंद कर देगी. यह अपडेट ऐसे समय में आया है जब 2,000 रुपये के नोट को बदलने या जमा करने की समय सीमा करीब आ रही है.

3/6

2,000 रुपये के नोट बदलने या जमा करने की सुविधा आम जनता के लिए 30 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी. हालांकि 19 सितंबर से पहले तक अमेजन 2000 रुपये के नोट स्वीकार कर रही है. हालांकि, यदि कोई ऑर्डर किसी तीसरे पक्ष के कूरियर पार्टनर के जरिए भेजा गया है तो नोटों को कैश ऑन डिलीवरी के लिए एक वैध भुगतान विधि के रूप में स्वीकार किया जा सकता है.

4/6

बता दें कि मई में भारतीय रिजर्व बैंक ने 30 सितंबर तक नोटों को बदलने या जमा करने की समय सीमा के साथ 2,000 रुपये के बैंक नोटों को बंद करने की घोषणा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए साल 2016 में नोटबंदी के बाद 2,000 रुपये के नोट चलन में आए थे. नवंबर 2016 में रातोंरात 1,000 और 500 रुपये के नोट बंद कर दिए गए थे.

5/6

वहीं 1 सितंबर को आरबीआई ने साझा किया कि 19 मई को प्रचलन में 2000 रुपये के 93 प्रतिशत नोट पहले ही बैंकों में वापस कर दिए गए थे. केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि 31 अगस्त तक प्रचलन से वापस प्राप्त 2000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 3.32 लाख करोड़ रुपये है.

6/6

जरूरत पड़ने पर सितंबर की वर्तमान समय सीमा को आगे बढ़ाया जा सकता है, लेकिन मौजूदा समय सीमा के बाद भी अगर किसी के पास 2000 का नोट है, तो यह वैध निविदा बनी रहेगी. विभिन्न बैंकों के आंकड़ों से पता चलता है कि प्रचलन से वापस प्राप्त 2000 रुपये मूल्यवर्ग के कुल बैंकनोटों में से लगभग 87 प्रतिशत जमा के रूप में हैं, जबकि शेष 13 प्रतिशत को अन्य मूल्यवर्ग के बैंकनोटों में बदल दिया गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link