जितने में आ जाएगी कार, उतना है अमेरिका के इस शहर में किराया, रियल एस्टेट में बोलती है तूती

Rent in America: सिंगल फैमिली को किराये पर घर देने लेने के मामले में अमेरिका के सबसे महंगे शहरों की सूची में कैलिफोर्निया ने अपना दबदबा कायम रखा है. एक रेंटल डाटा वेबसाइट की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश के टॉप 20 सबसे महंगे शहरों में से 18 शहर कैलिफोर्निया के हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, 2,50,000 से ज्यादा आबादी वाले शहरों में, सिंगल फैमिली को किराए के घर देने के मामले में 10 सबसे महंगे शहरों में से आठ कैलिफोर्निया के हैं. हाल ही में रेंटोमीटर की ओर से जारी तीसरी तिमाही की रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई.

रचित कुमार Nov 14, 2024, 17:13 PM IST
1/5

रिपोर्ट में कहा गया कि सैन फ्रांसिस्को ने सिंगल फैमिली को घर किराये पर देने के मामले में सबसे महंगे बड़े शहर के रूप में अपनी पोजिशन बरकरार रखी है. यहां साल की तीसरी तिमाही में किराए के घरों का औसत मासिक किराया 5,409 अमेरिकी डॉलर (4,56,509.59 रुपये) तक पहुंच गया है. किराये के बाजार का दबाव प्रमुख महानगरीय क्षेत्रों से आगे तक फैला हुआ है.

 

2/5

मध्यम आकार के शहरों के मामले में कैलिफोर्निया सबसे ज्यादा है. यहां के 100,000 से 250,000 की आबादी वाले दस शहर, टॉप पर हैं, जहां सिंगल फैमिली रेंटल सबसे ज्यादा है. इनमें हंटिंगटन बीच 5,724 डॉलर (483162.27 भारतीय रुपये) मासिक किराए के साथ लिस्ट में सबसे ऊपर है.

 

3/5

रेंटोमीटर के विश्लेषकों ने रिपोर्ट में बताया, "इस क्षेत्र में इजाफे का सबसे बड़ा कारण उपनगरीय और शहरी दोनों इलाकों में किराये के आवास की बढ़ती मांग है, जो ऊंची बंधक (गिरवी रखने की) दरों और घरों की बढ़ती कीमतों की वजह से बढ़ रही है, जिसके कारण कई संभावित खरीदार किराये के बाजार में बने हुए हैं.'

 

4/5

इस रिपोर्ट में 757 अमेरिकी शहरों में किराए के बाजारों का विश्लेषण किया गया है, जिसमें बताया गया है कि कैलिफोर्निया के किराये के बाजार की वृद्धि राष्ट्रीय रुझानों से कहीं ज्यादा है. 

 

5/5

जबकि राष्ट्रीय एकल-परिवार किराये की कीमतों में साल-दर-साल 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, प्रशांत क्षेत्र के कैलिफोर्निया शहरों में औसतन 6.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link