Ananya Panday: न चटक-मटक ड्रेस, न हेवी मेकअप, कोजी आउटफिट में कैसे दिखें अनन्या पांडेय जैसी कूल

हाल ही में अनन्या पांडे को न्यू ईयर के लंडन वेकेशन से लौटते हुए एयरपोर्ट पर कैप्चर किया गया, जहां उन्होंने ग्रे को-ऑर्ड सेट के साथ ब्लैक कैप में खुद को स्टाइल किया। अनन्या के इस सिंपल लुक को आप भी कई तरह से कैरी कर सकती हैं. आइए जाने अनन्य के सिंपल एयरपोर्ट लुक के बारे में.

1/5

ग्रे-ब्लैक का कॉम्बिनेशन

सेलिब्रिटीज अपने ऑउटफिट के कलर कॉम्बिनेशन पर बहुत ध्यान देते हैं. अनन्या ने भी अपने ग्रे कलर के को-ऑर्ड सेट के साथ ब्लैक कैप और वाइट शूज के साथ कॉम्बिनेशन किया है. आप चाहें तो ब्लैक शूज भी वियर कर सकती हैं. आप अपनी स्किन टोन के अनुसार को ऑर्ड सेट का कलर भी चेंज कर सकती हैं.

2/5

रेड नेल पॉलिश हुई हाईलाइट

वाइट, ब्लैक, पिंक और रेड कलर उन कलर्स में से हैं जिन्हें ग्रे के साथ कंट्रास्ट किया जा सकता है. अनन्या ने अपने नेल को रेड कलर से पोलिश किया है, जो दूर से भी हाईलाइट हो रही है. अगर आप चाहती है कि सभी नजर आपके खूबसूरत हाथों और सुंदर नेल पर पड़े तो आप बह रद नेल पोलिश लगाएं.

3/5

ब्राउन लेदर बैग

सेलिब्रिटीज अपने ऑउटफिट के कलर कॉम्बिनेशन पर बहुत ध्यान देते हैं. अनन्या ने भी अपने ग्रे कलर के को-ऑर्ड सेट के साथ ब्लैक कैप और वाइट शूज के साथ कॉम्बिनेशन किया है. आप चाहें तो ब्लैक शूज भी वियर कर सकती हैं. आप अपनी स्किन टोन के अनुसार को ऑर्ड सेट का कलर भी चेंज कर सकती हैं.

4/5

सिंपल मेकअप में दिखें क्यूट

अक्सर जब भी हम सेलिब्रिटीज को देखते हैं तो यही सोचते हैं कि आखिर ये सेलेब्रिटीज बिना मेकअप के इतने सुंदर कैसे दिखते हैं! दरअसल ज्यादातर सेलेब्रिटीज नो मेकअप लुक वाला मेकअप करती हैं, जो एकदम लाइट होता है और आपको नैचुरल ग्लो देता है.

5/5

आई और लिप मेकअप पर दे ध्यान

अपनी आँखों को अट्रैक्टिव दिखने के लिए आप थिन ऑय लाइनर और लाइट मसकारा लगा सकती है. साथ ही अगर आप नेचुरल पिंक लिपस्टिक कैरी करती है तो और भी अच्छी लगेगी। आप ड्रेस और अपने हेयर लेंथ के हिसाब से हैरस्टीले बना सकती हैं. वैसे तो इस ऑउटफिट में  पोनीटेल के साथ खुद को स्टाइल कर सकती हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link