ब्रेकअप की अफवाहों के बीच आदित्य को फैंस ने बुलाया `दामाद`, तो चंकी पांडे के रिएक्शन ने खींचा ध्यान
Chunky Panday Photos: अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की पहले डेटिंग और अब ब्रेकअप की अफवाहें सोशल मीडिया पर कई दिन से चल रही हैं. इन्हीं सब के बीच अनन्या पांडे के पिता चंकी पांडे ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. जिनमें से एक में चंकी पांडे और आदित्य रॉय कपूर समंदर किनारे स्टाइल के साथ कैमरा के लिए पोज करते दिख रहे हैं. इसी तस्वीर को लेकर एक फैन ने कमेंट करके आदित्य रॉय कपूर को चंकी का दामाद बताया है. जिसपर चंकी पांडे ने रिएक्ट किया है. आइए, यहां स्लाइड्स में जानते हैं पूरा माजरा...
चंकी पांडे-आदित्य रॉय कपूर
अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के ब्रेकअप के चर्चे कई दिनों से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. चर्चाओं के बीच ही चंकी पांडे ने आदित्य रॉय कपूर के साथ गोवा के बीच से नई फोटो शेयर की है. इस फोटो में चंकी शर्टलेस अपनी स्माइल फ्लॉन्ट कर रहे हैं, तो आदित्य स्टाइलिश चश्मा, व्हाइट शर्ट पहने अपना डैशिंग अंदाज दिखा रहे हैं.
चंकी पांडे का रिएक्शन
आदित्य रॉय कपूर और चंकी पांडे की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसपर लोग तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- अपने दामाद के साथ इट्स जोकिंग पास्ता का आखिरी रास्ता. यूजर के इस कमेंट को चंकी पांडे ने लाइक किया है. चंकी पांडे के इस रिएक्शन ने लोगों का ध्यान खींचने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई है.
फैंस कंफ्यूज
पहले आदित्य के साथ फोटो पोस्ट करना और अब चंकी पांडे का एक्टर को दामाद बताने वाला कमेंट लाइक करना लोगों को कंफ्यूज कर रहा है. ऐसे में लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. कुछ का कहना है कि लगता है आदित्य-अनन्या का पैचअप हो गया है. तो कुछ का कहना है कि दोनों का ब्रेकअप कभी हुआ ही नहीं था. हालांकि आदित्य और अनन्या ने अपने लिए चल रहीं इन अफवाहों और कयासबाजी पर किसी तरह का रिएक्शन नहीं दिया है.
आदित्य-अनन्या ब्रेकअप रुमर्स
बता दें, कुछ दिनों पहले बॉम्बे टाइम्स की एक रिपोर्ट में अनन्या और आदित्य के ब्रेकअप का दावा किया गया था. रिपोर्ट में अनन्या और आदित्य के एक करीबी दोस्त के हवाले से कहा गया था कि दोनों ने एक महीने पहले ब्रेकअप कर लिया है. दोनों का रिश्ता अच्छा चल रहा था, लेकिन अचानक खत्म हो गया.
अनन्या पांडे वर्कफ्रंट
अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार खो गए हम कहां में दिखाई दी थीं. खो गए हम कहां से पहले अनन्या पांडे की आयुष्मान खुराना के साथ ड्रीम गर्ल 2 सिनेमाघरों में आई थी. तो वहीं अब अनन्या पांडे जल्द ही 'कॉल मी बे' में नजर आएंगीं.