‘आपको एहसास नहीं है..’ पुराने रिश्ते में अनन्या पांडे ने किए समझौते; बोलीं- ‘सब पार्टनर की मर्जी से होता था..’

Ananya Panday On Past Relationship: हाल ही में अनन्या पांडे ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई बातें शेयर कीं. ‘ड्रीम गर्ल 2’ एक्ट्रेस ने राज शमानी के पॉडकास्ट में उन्होंने अपने पुराने रिश्तों के बारे में खुलकर बात की और रोमांस के बारे में भी अपनी राय दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे मार्च में आदित्य रॉय कपूर से अलग हो गई थीं पॉडकास्ट के दौरान, होस्ट ने उनसे पूछा कि क्या वे कभी ऐसे रिश्ते में रही हैं, जहां उन्हें खुद से समझौता करना पड़ा हो? चलिए जानते हैं एक्ट्रेस ने अपने रिश्तों लेकर क्या खुलासा किया.

वंदना सैनी Nov 28, 2024, 10:24 AM IST
1/5

रिश्तों पर बोलीं अनन्या पांडे

अनन्या पांडे ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ अहम बातें साझा की हैं. उन्होंने ये साफ किया कि अब वे किसी भी रिश्ते में समझौता नहीं करना चाहतीं. ये बात उन्होंने हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट पर कही, जहां उन्होंने अपनी रोमांटिक सोच को लेकर भी खुलकर बात की. उनका मानना है कि रिश्ते में खुद को बदलकर किसी भी हालत में बुरा नहीं महसूस करना चाहिए. चलिए जानते हैं एक्ट्रेस ने और क्या-क्या बातें शेयर कीं.

 

2/5

पार्टनर के हिसाब से बदल लेती थीं खुद को

पॉडकास्ट में अनन्या पांडे ने बताया कि पहले वे अपने पार्टनर की पसंद के हिसाब से खुद को बदल लिया करती थीं. वे अपनी पसंद-नापसंद को उनके हिसाब से बदल देती थीं, जैसे कि खाने-पीने या बाहर जाने की आदतें. लेकिन अब वे चाहती हैं कि उनका पार्टनर उन्हें ऐसे ही पसंद करें जैसी वो हैं. इसके साथ ही, वे भी अपने पार्टनर को उसी तौर से पसंद करेंगी जैसा वो होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे मार्च में आदित्य रॉय कपूर से अलग हुई हैं.

3/5

रोमांटिक सोच को लेकर क्या बोलीं अनन्या?

रिश्तों के साथ-साथ अनन्या पांडे ने रोमांस को लेकर भी अपनी बात रखी. उनका कहना था कि रोमांस सिर्फ बड़े इशारों से नहीं होता, बल्कि छोटे-छोटे ध्यान देने वाली बातों से भी प्यार जताया जा सकता है. उन्हें ये पसंद आता है जब उनका पार्टनर उनकी बातें ध्यान से सुनता है और छोटी बातों को याद रखता है. उनके मुताबिक, रोमांस का मतलब सिर्फ सॉल्यूशन नहीं, बल्कि एक-दूसरे को समझना भी है. अनन्या के इस पॉडकास्ट काफी पसंद किया जा रहा है. 

4/5

अनन्या पांडे के डेटिंग रूमर्स

खबरों की मानें तो, अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर ने लगभग 2 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. हालांकि, 2024 की शुरुआत में दोनों का ब्रेकअप हो गया. दोनों को कई बार एक साथ देखा गया, खासकर कृति सेनन की दिवाली पार्टी में और कई इवेंट्स में. इसके बाद उनके रिश्ते की चर्चा सोशल मीडिया पर भी होने लगी. हालांकि, अब दोनों के ब्रेकअप के बीच के वजह सामने नहीं आई. अनन्या ने कई बार इनडायरेक्टली अपने रिश्तों पर बात की. 

5/5

कॉफी विद करण में मिले थे हिंट

बता दें, अनन्या और आदित्य के रिश्ते के बारे में करण जौहर ने अपने शो 'कॉफी विद करण' में भी संकेत दिए थे. शो में सारा अली खान के साथ अनन्या की बातचीत में आदित्य रॉय कपूर से जुड़े कुछ हलके-फुल्के मजाक हुए थे. हालांकि, अब कपल अलग हो चुके हैं और अनन्या अपनी नई लाइफ में खुद को किसी भी समझौते से मुक्त रखना चाहती हैं. अगर अनन्या के काम की बात करें तो उनको आखिरी बार इसी साल रिलीज हुई 'कॉल में बे' में देखा गया था. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link