Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मैच में होगा बड़ा फेरबदल, इस नए नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं विराट कोहली

India vs Pakistan: राहुल एशिया कप के पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और ऐसे में ईशान किशन को सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी उतारा जा सकता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की पिछली वनडे सीरीज में उन्होंने शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज किया था और अपना अच्छा प्रभाव छोड़ा था.

तरुण वर्मा Aug 31, 2023, 18:25 PM IST
1/5

केएल राहुल की अनुपस्थिति में ईशान किशन एशिया कप 2023 में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को होने वाले मैच से पहले इस बाएं हाथ के बल्लेबाज के बैटिंग ऑर्डर को लेकर असमंजस बरकरार है. राहुल एशिया कप के पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे और ऐसे में ईशान किशन को सलामी बल्लेबाज के तौर पर भी उतारा जा सकता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की पिछली वनडे सीरीज में उन्होंने शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज किया था और अपना अच्छा प्रभाव छोड़ा था.

2/5

ईशान किशन ने उस सीरीज के तीन मैचों में 61.33 की औसत से 184 रन बनाए थे. उन्होंने 52, 55 और 77 रन की अर्धशतकीय पारियां खेली थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में हालांकि रोहित शर्मा को आराम दिया गया था. अब जबकि रोहित की वापसी हो गई है तो उनका सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरना तय है और ऐसे में भारतीय टीम प्रबंधन को किशन के बैटिंग ऑर्डर को लेकर विचार करना पड़ रहा है. किशन ने पारी का आगाज करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में ही दोहरा शतक जड़ा था.

3/5

भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि किशन को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारना चाहिए, क्योंकि वह अपनी बेफिक्र बल्लेबाजी से भारत को शुरू में मजबूत स्थिति में पहुंचा सकते हैं. अगर किशन पारी की शुरुआत करते हैं तो फिर गिल को तीसरे और विराट कोहली को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना होगा. इसका मतलब यह होगा कि चोट से उबर कर वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. ऐसे में हार्दिक पांड्या छठे नंबर पर उतरेंगे और टीम में सूर्यकुमार यादव के लिए कोई जगह नहीं होगी.

4/5

सूर्यकुमार अभी तक वनडे में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन उनके कौशल को देखकर उन्हें टीम में रखा गया है. अगर टीम प्रबंधन उन्हें Playing 11 में रखना चाहेगा तो फिर अय्यर को मैदान पर वापसी करने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. भारत इसके अलावा एक अन्य विकल्प पर काम कर सकता है. वह किशन को तीसरे नंबर पर उतार सकता है, जिसके बाद कोहली चौथे और अय्यर पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. ऐसी स्थिति में रोहित और गिल पारी का आगाज करेंगे.

5/5

किशन को मध्यक्रम में भी उतारा जा सकता है. उन्होंने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अभी तक जो चार पारियां खेली हैं, उनमें उन्होंने दो अर्धशतक जमाए हैं. उन्हें पांचवें नंबर पर भी उतारा जा सकता है लेकिन अभी तक उन्होंने जो 17 वनडे मैच खेले हैं उनमें इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link