मोबाइल चलाने वाले बच्चों पर भूत..., रांची की झांकी को देखकर डर के साये में जी रहे हैं बच्चे
Advertisement
trendingNow12592376

मोबाइल चलाने वाले बच्चों पर भूत..., रांची की झांकी को देखकर डर के साये में जी रहे हैं बच्चे

Ranchi Viral Video: रांची में बनी एक डरावनी झांकी में मोबाइल चलाने वाले बच्चों को पकड़ते हुए एक विशालकाय भूत दिखाया गया है. इस डरावनी दृश्य को देखकर बच्चे अब डर के साये में जी रहे हैं. झांकी का उद्देश्य बच्चों को मोबाइल की लत से छुटकारा दिलाना है.

मोबाइल चलाने वाले बच्चों पर भूत..., रांची की झांकी को देखकर डर के साये में जी रहे हैं बच्चे

Viral Video: इस समय हर कोई मोबाइल पर अपना ज्यादा से ज्यादा समय बिता रहा है. बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी के हाथ में स्मार्टफोन है, और अब ये उनकी दुनिया बन चुका है. मोबाइल की स्क्रीन पर हर किसी की नजरें गड़ी रहती हैं. बड़े लोग देख कर छोटे बच्चे भी घंटों फोन पर बिताने लगे हैं. अब बच्चों का बाहर खेलना भी कम हो गया है, वे आउटडोर गेम्स छोड़कर मोबाइल और कंप्यूटर पर गेम्स खेलने लगे हैं. इससे उनकी मानसिक स्थिति पर भी असर पड़ रहा है. बच्चों की इस मोबाइल लत से उनके माता-पिता भी परेशान हैं. इस लत को छुड़ाने के लिए एक खास तरीका अपनाया जा रहा है, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 मोबाइल पर चपके रहने वाले बच्चों के लिए

वीडियो में दिखाया गया है कि बच्चों को मोबाइल से चिपके रहने से रोकने के लिए एक डरावनी झांकी बनाई गई है. इसमें एक बड़ा भूत एक बच्ची के पुतले को उल्टा लटकाए हुए है. झांकी में भूत फिल्मी भूतों की तरह दिख रहे हैं और वे मशीन पर घूम रहे हैं. बच्ची के पुतले में एक रिकॉर्डेड आवाज भी डाली गई है, जिसमें बच्ची कह रही है, "मुझे छोड़ दो, मुझे छोड़ दो. अब मैं मोबाइल कभी नहीं चलाऊंगी. मम्मी मुझे बचाओ."

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन खरीदी अलमारी: खोलते ही महिला के हाथ लगा लाखों का खजाना, खुशी से हुई 'पागल'
 

 बच्चों के मन में भूत का डर 

झांकी में बना विशालकाय भूत बेहद डरावना दिखता है. उसकी आंखों में जलती हुई लाइटें लगाई गई हैं, सिर पर दो सिंग बने हैं और मुंह में चमकती लाइट की ट्यूब भी डाली गई है. इसे देखकर बच्चों की हालत खराब हो सकती है. इस झांकी का मकसद बच्चों के मन में मोबाइल चलाने का डर भरना है. यह संदेश दिया जा रहा है कि मोबाइल चलाने वाले बच्चों को भूत उलटा लटकाकर सजा देगा. इस तरह बच्चों के मन में भूत का डर बैठाया जा रहा है ताकि वे मोबाइल चलाना छोड़ दें.

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Johar Ranchi (@joharranchi)

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल 

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर @joharranchi नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया. वीडियो को अब तक 57.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 6 लाख 68 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो को देखकर यूजर तरह-तरहके कमेंट कर रहे हैं.  

Trending news