Ayodhya In 2050: 26 साल बाद कैसी दिखेगी अयोध्या नगरी? AI ने दिखाईं फ्यूचर की Photos

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या, जिसे राम नगरी के नाम से भी जाना जाता है. वहां 22 जनवरी भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इसके अलावा अयोध्या में नया एयरपोर्ट भी आ रहा है, जिसका नाम महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम होगा. इसके अलावा अयोध्या के रेलवे स्टेशन को `अयोध्या धाम` के नाम से जाना जाएगा. राम मंदिर निर्माण से आने वाले सालों में शहर में निवेश बढ़ गया है. हमने AI की मदद से अयोध्या की कुछ तस्वीरें बनाई हैं, जो बताती हैं कि 2050 में अयोध्या कैसा दिख सकता है.

1/5

तस्वीरों में आप AI की ताकत देख सकते हैं. तस्वीरों में दिखाया गया है कि शहर आगे जाकर कितना हाईटेक हो जाएगा.

 

2/5

शहर की पहचान को AI ने काफी हद तक बचाकर रखा है और फ्यूचर के इनोवेशन को जोड़ा है.

 

3/5

तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि राम मंदिर के आस-पास एयरटेक्सी नजर आ रही है.

 

4/5

एआई ने दिखाया है कि आगे जाकर हो सकता है कि रोबोट शबर की सुरक्षा करें.

 

5/5

हो सकता है कि आगे जाकर श्रद्धालू हेलीकॉप्टर से सीधे राम मंदिर के दर्शन करें.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link