बैडमिंटन से देश को मिली खुशखबरी...सात्विक-चिराग ने ओलंपिक में रचा इतिहास, मेडल की ओर बढ़ाए कदम

Badminton Chirag Shetty Satwiksairaj Rankireddy Paris Olympics 2024: भारत के स्टार बैडमिंटन जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी पेरिस 2024 ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. दोनों खिलाड़ी मेंस डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. भारत के लिए पहली बार किसी जोड़ी ने ओलंपिक में मेंस डबल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है.

रोहित राज Jul 29, 2024, 23:22 PM IST
1/5

सात्विक-चिराग का मैच हुआ रद्द

सोमवार को सत्विक-चीराग का मुकाबला जर्मनी के मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल से होना था. लैम्सफस की चोट के कारण जर्मन जोड़ी हट गई, जिससे मैच रद्द हो गया. इससे सात्विक और चिराग की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई.

2/5

चिराग-सात्विक का अब इंडोनेशिया से होगा मुकाबला

चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है. दोनों ने पेरिस 2024 की शुरुआत फ्रांस के लुकास कोर्वी और रोनान लाबार को हराकर की थी. कोर्वी और लाबार को बाद में दुनिया के सातवें नंबर के मोहम्मद रियान अर्दियांतो और फजर अल्फियन ने हराया. दो हार के साथ फ्रांसीसी जोड़ी बाहर हो गई है, जिससे यह सुनिश्चित हो गया है कि चीराग-सत्विक और अर्दियांतो-अल्फियन ग्रुप सी में शीर्ष दो में रहेंगे. भारतीय और इंडोनेशियाई जोड़ी मंगलवार को ग्रुप लीडर का फैसला करने के लिए खेलेगी.

3/5

विमेंस डबल्स में तनिषा-अश्विनी को झटका

विमेंस डबल्स में तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा दुनिया की चौथी रैंकिंग की जापान की नाओमी मात्सुयामा और चिहारु शिदा से 21-11, 21-12 से हारने के बाद बाहर होने के कगार पर हैं. वर्तमान में ग्रुप सी में चौथे स्थान पर काबिज भारतीय जोड़ी अपने पहले मैच में भी आठवें रैंकिंग की दक्षिण कोरिया की किम सो-योंग और कांग ही-योंग से 21-18, 21-10 से हार गई थी. दुनिया की 19वीं रैंकिंग की क्रास्टो-अश्विनी का सामना मंगलवार को अपने अंतिम ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया की सेत्याना मापाशा और एंजेला यू से होगा.

4/5

लक्ष्य सेन ने जीता मैच

इस बीच भारत के लक्ष्य सेन ने ला चैपल एरिना में मेंस सिंगल्स ग्रुप स्टेज मैच में बेल्जियम के जूलियन कैरागी को 21-19, 21-14 से हराया. वर्ल्ड रैंकिंग में 18वें स्थान पर काबिज सेन को पहले गेम में कड़ी चुनौती मिली और उन्होंने अंत में शानदार प्रदर्शन करते हुए वापसी की. उन्होंने दूसरे गेम में वर्ल्ड नंबर 52 जूलियन कैरागी को पछाड़कर शानदार जीत दर्ज की.

5/5

लक्ष्य सेन का पहला मैच हटाया गया

लक्ष्य सेन ने अपने ओलंपिक अभियान की शुरुआत ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन को हराकर की थी. हालांकि, चोट के कारण कॉर्डन टूर्नामेंट से हट गए, जिससे पिछले रिजल्ट को हटा दिया गया. कैरागी के खिलाफ मैच लक्ष्य सेन का पहला मैच बन गया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link