Baikunth Chaturdashi Rashifal: आज बैकुंठ चतुर्दशी पर करें भगवान हरि-शिव की पूजा, मिलेगा मोक्ष; जानें अपना राशिफल
Today Horoscope 14 November 2024: 14 नवंबर गुरुवार के दिन चंद्रमा मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. आज के दिन अश्विनी नक्षत्र, सर्वार्थसिद्धि और रवियोग जैसे शुभ योग है साथ ही वैकुंठ चतुर्दशी भी है. माना जाता है कि जो भी भक्त इस दिन श्री हरि और भगवान शिव का पूजन करता है, उसे सौभाग्य प्राप्त होने के साथ वैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है. पंडित शशिशेखर त्रिपाठी से जानिए सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल.
कर्क राशि
इस राशि के लोग नकारात्मक विचारों से दूर रहें अन्यथा कार्यों में अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है. जिन लोगों का रिश्ता तय हो गया था, वह रिश्ते को लेकर असमंजस की स्थिति से घिरे नजर आएंगे, यदि अभी तक आप अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने की सोच रहे थे, तो उस पर पुनः विचार भी कर सकते हैं. विद्यार्थी वर्ग सुबह जल्दी उठकर याद करें क्योंकि सुबह के समय याद किया गया पाठ लंबे समय तक मस्तिष्क में बना रहता है. घर की महिला सदस्य की सेहत का ध्यान रखें. सेहत को ध्यान में रखते हुए आपको नियमित रूप से मेडिटेशन करना है.
मेष राशि
मेष राशि के प्रशासनिक वर्ग से जुड़े लोगों के लिए दिन चुनौती पूर्ण है, किसी विशेष आयोजन की देखरेख के कारण सारा दिन भाग दौड़ करनी पड़ सकती है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए नए प्रोजेक्ट पर बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने से बचना है. विद्यार्थी वर्ग को गुरु के मार्गदर्शन की आवश्यकता पड़ेगी. संतान की फरमाइशों को पूरा करने में धन खर्च हो सकता है. अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण रखें अन्यथा पैसों के कारण तनाव होने की आशंका है. सेहत में आपको समय पर खान-पान करना है क्योंकि खाली पेट रहने से गैस्ट्रिक की समस्या होने की आशंका है.
वृष राशि
इस राशि के लोग ऑफिशियल कार्यों को तत्काल करने का प्रयास करें, इसे कल के लिए बिलकुल मत छोड़े. कारोबार में भी आधे अधूरे कार्यों के चलते नुकसान होने की आशंका है, तो वहीं दूसरी ओर ग्राहकों की ओर से भी कुछ शिकायतें सुनने को मिल सकती है. युवा वर्ग शिक्षा के लिए स्थान परिवर्तन का विचार बना सकते हैं, जो आपके लिए काफी मुश्किल भरी राह साबित होने वाली है. संपत्ति के बंटवारे को लेकर पिता के साथ जरूरी चर्चा होने की संभावना है. कोलेस्ट्रॉल और बीपी बढ़ने से सेहत में गिरावट आने की आशंका है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के लोग योजनाबद्ध तरीके और जरूरी कार्यों को प्राथमिकता देते हुए कार्यों की शुरुआत करें. जोखिम और रिस्की कार्यों से व्यापारी वर्गों को दूर रहना है, ग्रहों की स्थिति अनुकूल न होने कारण नुकसान होने की आशंका है. किसी मित्र या करीबी रिश्तेदार के विवाह का निमंत्रण मिलने की संभावना है. परिवार सहित किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा. सेहत की बात करें तो पेट और कमर में दर्द होने की आशंका है.
सिंह राशि
सिंह राशि वालों पर काम को लेकर सीनियर का दबाव बढ़ेगा, जिस कारण मन हताश हो सकता है. व्यापारी वर्ग को डील के उद्देश्य से नए लोगों से मिलना जुलना करना पड़ सकता है. विद्यार्थी वर्ग परीक्षा की चिंता को लेकर परेशान नजर आएंगे, चिंता करने के बजाय अब तैयारी शुरू करें. मेहनत यदि ईमानदारी से करेंगे तो परिणाम भी निश्चित रूप से अपेक्षित ही मिलेंगे. करियर के क्षेत्र में जीवनसाथी का सपोर्ट करें, घरेलू कार्यों में भी अपना योगदान दें. चिंता सेहत में गिरावट की वजह बन सकती है.
कन्या राशि
कन्या राशि के लोगों को व्यक्तिगत कार्यों के कारण ऑफिस पहुंचने में देरी हो सकती है. व्यापारिक स्थल का माहौल सामान्य बनाकर रखें, किसी भी व्यक्ति के साथ ऊंची आवाज में बात करने से बचना है. युवा वर्ग की आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी जिसका एक कारण मानसिक शांति में कमी भी हो सकती है. भाई-बहनों से पैसे के लेनदेन को लेकर कुछ तीखे संवाद होने की आशंका है. सेंसिटिव पार्ट पर रैशेज या किसी तरह का इन्फेक्शन होने की आशंका है इसलिए स्किन केयर करें.
तुला राशि
इस राशि के लोगों को ऑफिशियल किसी विशेष कार्य के कारण कार्यस्थल के किसी ऐसे व्यक्ति के साथ कॉलेब्रेट करना पड़ सकता है, जिन्हें आप पसंद नहीं करते या जिनसे आपकी बातचीत बंद है. व्यापारी वर्ग वित्त व्यवस्था बनाने के लिए लोन अप्लाई या फिर कोई कीमती सामान गिरवी रखकर धन उधार लेने का प्रबंध करते हुए नजर आ सकते हैं. युवा वर्ग खुद को कार्य में व्यस्त रखकर पुरानी यादों से बाहर निकलने का प्रयास करेंगे. जीवनसाथी और संतान के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा. अपने साथ-साथ माता-पिता के बारे में भी विचार करें और उन्हें खुश रखने का प्रयास करें. चोट लगने की आशंका है इसलिए सावधानी बरते.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लोग काफी सोच समझ कर उच्च अधिकारियों के साथ बात करें, बात करते समय आपके आस-पास कौन मौजूद है इस बात का भी ध्यान रखें. व्यापारी वर्ग नए प्रोजेक्ट के मामले में सभी पहलू का अवलोकन करने के बाद ही आगे बढ़े. युवा वर्ग ज्ञानी लोगों की संगत करें क्योंकि संगत के प्रभाव से आप में सकारात्मक सुधार होने के संकेत है. संतान की गलतियों पर धैर्य और सहनशीलता के साथ व्यवहार करें क्योंकि बहुत अधिक गुस्सा करने पर वह पुनः कोई गलत कदम उठा सकती है. नींद पूरी न होने से आंखों के नीचे काले घेरे, सिर दर्द और थकान महसूस होगी.
धनु राशि
इस राशि के लोग कार्य को जल्दी-जल्दी निपटने के लिए शॉर्टकट तरीके से काम करेंगे, जल्दबाजी में किए गए कार्य को दोबारा चेक जरूर करें. कारोबार में छोटे परंतु लाभदायक सौदे हाथ लगने की संभावना है. अपने बारे में आलोचना सुनकर कुछ परेशान हो सकते हैं. युवा वर्ग चालाक और स्वार्थी लोगों से सचेत रहें. क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखें क्योंकि क्रोध में बात करते वक्त कुछ गलत शब्दों का प्रयोग कर सकते हैं. सेहत में स्लिप डिस्क की समस्या से परेशान हो सकते हैं इसलिए भारी सामान उठाने से परहेज करें.
मकर राशि
मकर राशि के लोगों को आज के दिन कुछ कठिन टास्क मिल सकते हैं, जिसे करने में सारा दिन व्यतीत होने वाला है. बिजनेस पार्टनर के साथ यात्रा के योग है, यात्रा के द्वारा काम के साथ-साथ मनोरंजन होने की भी पूरी संभावना है. आज के दिन आपके कोप का भाजन लव पार्टनर बन सकते हैं यानी कि कहीं और की नाराजगी पार्टनर के ऊपर उतारने से आप दोनों के बीच झगड़ा होने की आशंका है. परिवार सहित स्थान परिवर्तन की संभावना है. मसालेदार और चिकनाई युक्त भोजन के सेवन से परहेज करना है क्योंकि सीने में जलन और एसिडिटी की समस्या होने की आशंका है.
कुंभ राशि
इस राशि के लोग बॉस की गुड बुक में शामिल होने के लिए छोटे-बड़े सभी तरह के कार्यों को स्वयं ही करने के प्रयास करते हुए नजर आएंगे. यदि किसी जरूरी काम से बाहर है, तो अचानक से कार्यस्थल से बुलावा आ सकता है जिस कारण आपको कार्य को बीच में ही छोड़कर कार्यस्थल की ओर वापसी करनी पड़ सकती हैं. व्यस्तता के कारण दोस्त यार और लव पार्टनर को भी समय देने का मौका कम मिलेगा. ससुराल पक्ष के लोगों के साथ मनमुटाव होने की आशंका है. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए गर्भवती महिला को सेहत का ध्यान रखना है और डॉक्टर के बताए गए दिशा निर्देशों का भी अच्छी तरह से पालन करें.
मीन राशि
मीन राशि के लोगों को कार्यक्षेत्र के साथ व्यक्तिगत जीवन में भी कुछ समझौते करने पड़ सकते हैं. व्यापारी वर्ग के लिए जल्दबाजी में लिया गया निर्णय परेशानी का कारण बन सकता है इसलिए समय ले और सोच विचार करने के बाद ही किसी काम के लिए आगे बढ़े. वाद विवाद के कारण मुकदमेबाजी के चक्कर में फंसने की आशंका है, इस मामले में युवा वर्ग सचेत रहें. यदि किसी यात्रा पर गए हैं, तो परिजनों के संपर्क में रहे उनका हाल-चाल लेते रहें और अपने बारे में भी उन्हें जानकारी देते रहें. जो लोग किसी भी प्रकार के नशे में लती है, उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)