पहले एंकर बनकर घर-घर में छाईं, अब बन गईं सबसे यंग विधायक, सोशल मीडिया पर भी जलवा

Youngest Woman MLA: बैरिल वन्नेइहसांगी चुनाव जीतकर मिजोरम की सबसे युवा विधायक बन गईं हैं. जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) से ताल्लुक रखने वाली बैरिल सोशल मीडिया पर भी काफी मशहूर हैं. आपको बता दें कि वन्नेइहसांगी ने आइजोल दक्षिण-III निर्वाचन क्षेत्र से पर्चा भरा था. जहां उन्हें जनता का प्यार मिला.

Govinda Prajapati Dec 06, 2023, 18:35 PM IST
1/5

बैरिल के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) के सदस्य को उन्होंने रहा दिया और 1,414 वोटों से जीत अपने खाते में कर लिया. बैरिल उम्र महज 32 साल की हैं, उन्हें बतौर टीवी प्रेजेंटर और एंकर काम का भी अनुभव है. ZPM के साथ उन्होंने राज्य की राजनीति में एंट्री मारी है.

2/5

इंस्टाग्राम पर बैरिल की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. रेडियो जॉकी के तौर पर भी बैरिल ने काम किया है. बैरिल वन्नेइहसांगी चुनाव जीतकर मिजोरम की सबसे कम उम्र की विधायक बन गई हैं. गौरतलब है कि जोरम पीपुल्स मूवमेंट राज्य की सबसे नई पार्टी है जो 40 में से 27 विधानसभा सीट जीतकर सरकार बनाने जा रही है.

3/5

बैरिल वन्नेइहसांगी को इंस्टाग्राम पर 2.52 लाख लोग फॉलो करते हैं. मिजोरम विधानसभा में तीन महिलाओं को जनता का प्यार मिला है जिनमें से बैरिल वन्नेइहसांगी भी एक हैं. मिजोरम चुनाव के नतीजे आने के बाद बैरिल ने लैंगिक समानता की बात की और सभी महिलाओं से आग्रह किया कि वो अपने अंदर जुनून पैदा करें.

4/5

महिलाओं के हक में बता करते हुए बैरिल वन्नेइहसांगी ने कहा कि हम जो करना चाहते है या जो करना हमें पसंद है, बतौर महिला हम आजाद हैं वो करने के लिए. हमारी लैंगिक पहचान हमें कुछ भी करने से नहीं रोकती है.

5/5

मीडिया से बात करते हुए यंग विधायक ने कहा कि आप किसी भी जाति या समुदाय से आते हों, आपको कभी भी वो नहीं रोकता है जो आप करना चाहते हैं. बैरिल वन्नेइहसांगी ने नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी से कला में स्नातकोत्तर की डिग्री ली है. विधायक बनने से पहले वो आइजोल नगर निगम में बतौर पार्षद काम कर चुकी हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link