हनीमून के लिए इन देशों में जाना पसंद करते हैं भारत के कपल्स, इनमें से कई वीजा-फ्री भी

Honeymoon Destinations: भारत में डेस्टिनेशन हनीमून की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. पिछले तीन महीनों में वीजा आवेदन में 40% की वृद्धि देखने को मिली है. वीजा सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी Atlys के अनुसार, यह वृद्धि डेस्टिनेशन हनीमून के बढ़ते ट्रेंड को दर्शाती है.

सुदीप कुमार Tue, 03 Dec 2024-9:10 pm,
1/7

भारत में नवंबर से मार्च तक का शादी का मौसम शुभ माना जाता है. इस दौरान बड़ी संख्या में शादियां होती हैं, और इसका असर पर्यटन क्षेत्र पर भी पड़ता है. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के अनुसार, 2024 में लगभग 48 लाख शादियां होने की संभावना है. जिससे हनीमून ट्रैवल प्लान्स में उछाल आएगा.

 

2/7

Atlys के CEO मोहक नाहटा ने उन लोगों के लिए स्पेशल ऑफर लॉन्च किया है जो अगले छह महीनों में शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं. नाहटा ने कहा है कि ऐसे लोगों के पास अपनी शादी के कार्ड शेयर कर दो मुफ्त वीज़ा जीतने का मौका है. उन्होंने कहा कि अभी तक 200 से अधिक कपल्स ने अपने कार्ड भेजे हैं.

 

3/7

साल 2024 में शादी करने वाले कपल्स के लिए वियतनाम सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है. इसके बाद मॉरीशस, बाली, तुर्की, फिजी, फ्रांस, इटली, सिंगापुर और मिस्र है. वहीं, UAE, वियतनाम, सिंगापुर, इंडोनेशिया, मलेशिया, और मिस्र जैसे स्थान शॉर्ट विंटर हॉलीडेज के लिए पसंदीदा हैं. 

 

4/7

यूरोपीय शहर जैसे लंदन, ज्यूरिख, और वियना जैसे शहर मिलेनियल पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. Atlys के अनुसार, इन शहरों में वीज़ा आवेदन में 27.2% की वृद्धि हुई है. इसके अलावा नए साल के जश्न के लिए टोक्यो और एडिनबर्ग जैसे शहर लोगों को आकर्षित करते हैं. हालांकि, नए साल पर लोग अब दुबई जाना भी प्रीफर करते हैं. 

 

5/7

साल 2024 में शादी करने वाले कपल्स के लिए वियतनाम सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है. इसके बाद मॉरीशस, बाली, तुर्की, फिजी, फ्रांस, इटली, सिंगापुर और मिस्र है. वहीं, UAE, वियतनाम, सिंगापुर, इंडोनेशिया, मलेशिया, और मिस्र जैसे स्थान शॉर्ट विंटर हॉलीडेज के लिए पसंदीदा हैं. 

 

6/7

यूरोपीय शहर जैसे लंदन, ज्यूरिख, और वियना जैसे शहर मिलेनियल पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. Atlys के अनुसार, इन शहरों में वीज़ा आवेदन में 27.2% की वृद्धि हुई है. इसके अलावा नए साल के जश्न के लिए टोक्यो और एडिनबर्ग जैसे शहर लोगों को आकर्षित करते हैं. हालांकि, नए साल पर लोग अब दुबई जाना भी प्रीफर करते हैं. 

 

7/7

Atlys के मुताबिक, यूएई के लिए वीजा फी 5950 रुपये, वियतनाम के लिए 2150 रुपये, सिंगापुर के लिए ₹1800, इंडोनेशिया के लिए ₹3000, मिस्र के लिए ₹2100, बाली के लिए ₹3000, तुर्की के लिए ई-वीज़ा ₹4300 है. वहीं, मलेशिया और फिजी वीजा फ्री देश है. हालांकि, मलेशिया में MDAC सर्विस फी 995 रुपये है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link