New Year Celebration: दिल्ली में कहां मनाएं नए साल का जश्न, ये हैं 5 बेस्ट पिकनिक स्पॉट्स

Best Picnic Spots In Delhi: नए साल का जश्न हर कोई अलग-अलग तरीके से मनाता है, इस मौके पर आपने अपने दोस्तों को गोवा, मनाली, कश्मीर या विदेश जाते देखा होगा. अगर आप किसी वजह से छुट्टियां मनाने नहीं जा पाए हों, तो दिल्ली में ही न्यू ईयर सेलिब्रेट कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि देश की राजधानी में बेस्ट पिकनिक स्पॉट कौन-कौन से हैं.

Shariqul Hoda शारिक़ुल होदा Sat, 30 Dec 2023-11:34 am,
1/5

नेहरू पार्क, चाणक्यपुरी

दिल्ली का नेहरू पार्क तकरीबन 85 एकड़ में फैला है जो आमतौर मॉर्निंग वॉक और जॉगिंग के लिए यूज किया जाता है, यहां की घास पर बैठकर पिकनिक मानने का लुत्फ ही अलग है. यहां एंट्री के लिए कोई फीस नहीं लगती, हालांकि आसपास पार्किंग चार्ज देना पड़ सकता है.

2/5

संजय झील, त्रिलोकपुरी

ईस्ट दिल्ली के लोगों के लिए ये आर्टिफीशियल लेक न्यू ईयर के मौके पर हैंगआउट की बेहतरीन जगह है, यहां माइग्रेटरी बर्ड को भी देखा जा सकता है. साथ ही आप कम चार्ज में बोटिंग और एडवेंचर पार्क का लुत्फ उठा सकते. लेक एरिया में जाने के लिए कोई एंट्री फीस नहीं लगती.

3/5

लोधी गार्डेन

लोधी गार्डेन दिल्ली का सबसे पॉपुलर पिकनिक स्पॉट्स हैं यहां ऐतिहासिक धरोहर, हरे घास के मैदान, फूलों की क्यारियां, सुंदर पक्षी आपका मन मोह लेंगे, यहां पिकनिक के साथ-साथ नेचर फोटोग्राफी भी की जा सकत है. यहां भी एंट्री के लिए कोई चार्ज नहीं देना होता है.

4/5

सुंदर नर्सरी

ये दिल्ली के सबसे खूबसूरत बगीचों में से एक है, यहां पिकनिक मनाने के अलावा आप सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए तस्वीरें क्लिक करा सकते हैं. यहां टूरिस्ट के लिए बेहतरीन चाय और कॉफी शॉप मिल जाएंगे. यहां एंट्री के लिए आपको मामूली फीस देनी होगी.

5/5

इंडिया गेट

इंडिया गेट के आसपास हरे घास के मैदा दिल्ली की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है. यहां आप पिकनिक मनाने के साथ छोटे-मोटे आउटडोर गेम खेल सकते हैं. इस ऐतिहासिक इमारत के पास पॉपकॉर्न और आइसक्रीम के स्टॉल मिल जाएंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link