दिल्ली के इन खुशनुमा जगहों पर सेलिब्रेट करें Valentine`s Day, बन सकता है आपका दिन

Best Places In Delhi To Celebrate Valentine`s Day: वेलेंटाइन डे का इंतजार शादीशुदा से लेकर अनमैरिड कपल्स को रहता है, इन दिन को खास बनाने के लिए आप अपने पार्टनर के साथ खुशनुमा पल बिताना चाहते होंगे, इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप किसी महंगे होटल या रेस्त्रां ही जाएं. दिल्ली में कुछ ऐसे स्पॉट्स भी हैं जहां आप लव पार्टनर को अपने दिल की बात कह सकते हैं, क्योंकि ये प्लेसेस काफी हप्पेनिंग माने जाते हैं.

1/5

ट्यूलिप फेस्टिवल

दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित शांति पथ में ट्यूलिप फेस्टिवल (Tulip Festival) लगा हुआ है, यहां ट्यूलिप के फूलों ने माहौल को बेहद खुशनुमा बना दिया है. ये 10 फरवरी को शुरू हुआ था जो 21 फरवरी तक जारी रहेगा. वेलेंटाइन डे में यहां पार्टनर के साथ घूमने का लुत्फ जरूर उठाएं.

2/5

हुमायूं का मकबरा

दिल्ली के मथुरा रोड के पास हुमायूं का मकबरा स्थित है जो शहर का बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट माना जाता है, यहां के गार्डेन में आपको सुकून का अहसास हो सकता है, ये कपल्स ही नहीं आम लोगों के लिए भी एक अच्छा डेस्टिनेशन है.

3/5

सुंदर नर्सरी

अगर आप दिल्ली के भारत स्काउट एंड गाइड्स मार्ग में स्थित सुंदर नर्सरी जाएंगे तो यहां हैप्पी फीलिंग जरूर आएगी. यहां के गार्डेन, पौधे और फाउंटेन इस प्यार भरे दिन को सेलिब्रेट करने के लिए एक परफेक्ट स्पॉट है.

4/5

कुतुब मिनार

कुतुब मिनार का नाम सुनते है आपको 'फना' मूवी का 'चांद सिफारिश' गीत जरूर याद आ जाता है, जब फिल्म में आमिर खान ने काजोल को रिझाने की कोशिश की थी. आप भी पार्टनर के साथ यहां खुशनुमा पल बिता सकते हैं.

5/5

अमृत उद्यान

अमृत उद्यान (Amrit Udyan) जिसका पुराना नाम मुगल गार्डेन है, ये फरवरी के महीने में पार्टनर के साथ घूमने की बेहतरीन जगह है क्योंकि यहां इस मौसम में कई तरह के फूल खिले रहते हैं जो पॉजिटिव फील कराते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link