Moto से लेकर POCO तक, ये हैं 10,000 से कम में मिलने वाले बेहतरीन 5G स्मार्टफोन्स

Best Smartphones Under 10,000: मार्केट में कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन मौजूद हैं, जो बेहतरीन फीचर्स और परफॉर्मेंस के साथ आते हैं. लेकिन, इनकी कीमत काफी ज्यादा होती है. अगर आपका बजट कम है और आप दस हजार से कम कीमत वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो हम आपको ऐसे बेहतरीन फोन्स के बारे में बताते हैं.

रमन कुमार Mon, 29 Jul 2024-6:03 pm,
1/5

POCO M6

अगर आप कम कीमत में 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छा ऑप्शन है. यह फोन 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसका मतलब है कि अगर आपके एरिया में 5जी नेटवर्क उपलब्ध है तो आप हाई स्पीड इंटरनेट का यूज कर पाएंगे. परफॉरमेंस के मामले में भी यह फोन काफी अच्छा है. अमेजन पर इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,249 रुपये है. 

 

2/5

Moto G24 Power

इस लिस्ट में पहला नाम मोटो कंपनी के Moto G24 Power स्मार्टफोन का है. एंट्री लेवेल सेगमेंट में यह काफी जबरदस्त स्मार्टफोन है. ये स्मार्टफोन कम प्राइस में बेहतरीन फीचर्स ऑफर करता है. इसमें 6.56 इंच की IPS LCD स्क्रीन मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. साथ ही इसमें कई और शानदार फीचर्स दिए गए हैं. अमेजन पर इसकी कीमत 8,840 रुपये है. 

 

3/5

Lava Blaze 2 5G

Lava Blaze 2 5G भी एक 5जी स्मार्टफोन है, जिसमें आप हाई स्पीड इंटरनेट का मजा ले पाएंगे. इसमें 6.56 इंच की डिस्प्ले मिलती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. साथ ही इसमें Mediatek Dimensity 6020 (7 nm) चिपसेट मिलता है. अमेजन पर इसका 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 10,499 रुपये में उपलब्ध है. 

 

4/5

Itel P55 5G

Itel के इस स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB रोम वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये हैं. कम कीमत में 5G स्मार्टफोन लेने के लिए यह बहुत अच्छा ऑप्शन है. यह स्मार्टफोन दमदार बैटरी के साथ आता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. 

 

5/5

realme Narzo N63

रियलमी का यह फोन दमदार फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है. इसमें 6.75 इंच की IPS LCD स्क्रीन ऑफर की जाती है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 560 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है. इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. प्राइस की बात करें तो अमेजन पर इसका 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 8,498 रुपये है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link